हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नगला अलगर्जी निवासी तथा भारतीय जनता पार्टी लहरा मंडल के मीडिया प्रभारी बलवीर सिंह गौतम ने कहा है कि अलीगढ़ रोड स्थित ग्रामीण बैंक आॅफ आर्यावत से लोन लेने पर दलाल द्वारा बैंक मैनेजर के नाम पर खुलेआम रिश्वत ली जा रही है। गौतम ने कहा है कि उन्हें 50 हजार रूपये का लोन बैंक से तब मिला था, जब दलाल द्वारा 7 हजार रूपये नकद ले लिये गये थे। जब उन्होंने लोन दिलाने वाले सिद्धार्थ नगर निवासी दलाल से पूछा कि यह रूपये किसको देने है तो उसने बताया कि यह रूपये बैंक मैनेजर को देने हैं। गौतम ने कहा है कि जब लोन पास हो गया और रूपये भी बैंक से मिल गये। अब दलाल कहता है कि जमीन के कागज दो, बैंक में जमा होंगे। जबकि लोन देते समय कागज नहीं बल्कि 7 हजार रूपये की रिश्वत ली गई थी। गौतम ने कहा है कि वह फेरी लगाकर गांव में कप़ड़े बेचने का काम करता है। बैंक का दलाल उनकी न मौजूदगी में घर पर आकर घर वालों को परेशान करता रहता है। गौतम ने कहा है कि अगर सामान्य आदमी बैंक से ऋण लेने हेतु जाता है तो उसे बैंक ऋण नहीं देती और बैंक में कह देते हैं कि ऐसी कोई योजना नहीं है। अगर वह व्यक्ति बैंक मैनेजर के दलालों से मिल जाये तो ऋण सुगमता से पास हो जाता है और दलालों के द्वारा रिश्वत बैंक मैनेजर तक पहुंच जाती है। गौतम ने बैंक मैनेजर व दलालों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग बैंक अधिकारियों से की है।