हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिला समन्वय समिति के सदस्य व भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री विनोद चैधरी द्वारा उपजिला अधिकारी, सदर को गत 28 मार्च को राशन कार्ड बनवाये जाने की समस्या को लेकर दिये गये ज्ञापन के बाद जनहित समस्याओं को ध्यान में रखकर आपूर्ति विभाग ने तुरन्त कार्यवाही कर नये राशन कार्ड बनाने का ऐलान किया है। समिति के सदस्य विनोद चैधरी को दी सूचना के आधार पर उन्होंने बताया है कि विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर नगला रानी में एक शिविर लगाकर हाथरस देहात के ग्रामवासियों के नये राशन कार्ड एक हजार बनाये जायेंगे तथा राशन कार्ड का मानक विधवा, निशक्त महिला-पुरूष, विकलांग, फेरी लगाने वाले छोटे दुकानदार, रिक्शा चालक, बीमारी से परेशान महिला-पुरूष, काम न करने वाले व्यक्तियों के राशन कार्ड बनेंगे। इसमें रानी का नगला, नगला अलगर्जी, सुरंगपुरा, कल्यान गढी, सडक चक्कर आदि ग्राम वासियों के राशन कार्ड बनेंगे। इस शिविर में ग्राम विकास अधिकारी कृष्णकांत गौतम, एडीओ पंचायत रमेशचन्द्र शर्मा, प्रधान नगला अलगर्जी प्रतिनिधि राजवीर सिंह, विनोद चैधरी आदि अधिकारी रहेंगे। उक्त शिविर 22 अप्रैल को सुबह 9 बजे से लगेगा। ग्रामवासी पहुंचकर लाभ उठायें और नये राशन कार्ड छूटे हुए बनवायें।