फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मुख्य विकास अधिकारी प्रभांशु श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित टास्कफोर्स, बाल विकास पुष्टाहार व कुपोषण की बैठक संपन्न हुयी। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी सीडी.पी.ओ व मुख्य सेविकाये अपने दायित्वों को गंभीरता से समझे और बच्चे देश का भविष्य हैं इनको स्वास्थ्य रखने की जिम्मेदारी आपके कंधों पर है। उन्होंने कुपोषण की जांच हेतु आवश्यक एम यू ए सी टेप की गाँव स्तर तक उपलाब्धता न होने पर चिंता जाहिर करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एम यू ए सी टेप ग्राम स्तर पर ए एन एम एवं आशा तक को उपलब्ध करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी गोद लिए गांव के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने गोद लिए गांव में भ्रमण अवश्य करें और भ्रमण के दौरान यह सुनिश्चित करें कि सभी आंगनवाडी केंद्रों पर आयरन का सीरप उपलब्ध है और बच्चों को विधिवत पिलाया जा रहा है। उन्होंने भ्रमण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उपलब्ध परामर्श पुस्तिका की उपलब्धता की जांच हेतु निर्देशित किया। जन्म के एक घंटे के भीतर नवजात शिशु को स्तन पान कराने सम्बन्धी जागरूकता के लिए भी उन्होंने अधिकारियो को निर्देशीत किया। उन्होंने डीपीओ व सभी सुपरवाईजरों को निर्देश दिए कि वह एक बृहद अभियान चलाकर बच्चों का शतप्रतिशत वजन करायें, वह यह भी सुनिश्चित करें कि आंगनवाडी केंद्रों पर पंजीकृत बच्चों के सापेक्ष कितने बच्चों का वजन किया गया और कितने बच्चे कुपोषण की लाल श्रेणी अति कुपोषण से पीली श्रेणी कुपोषण व सामान्य में पाए गए हैं इन कुपोषित बच्चों को चिन्ह्ति कर रजिस्टर में दर्ज करायें और शतप्रतिशत फिडिंग करायें। सीडीओ ने अन्यथा की स्थिति में संबंधित सीडीपीओ और कार्यकत्री के खिलाफ कार्यवाही की चेतावनी दी। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी उदय सिंह, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहित सभी गोद लिए गांव के सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।