Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » केरल की घटनाओं पर गुस्साई आरएसएस

केरल की घटनाओं पर गुस्साई आरएसएस

2017.04.21 06 ravijansaamna
धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते पूर्व मंत्री ठा. जयवीर सिंह, मंच पर बैठे आरएसएस कार्यकर्ता

एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के दौरान केरल सरकार की भत्र्सना
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। देश के सुदूर केरल प्रांत में हिंदूओं के विरूद्व हो रहे अत्याचारों को लेकर भाजपा नेता मुखर हो गए हैं। भाजपाइयों ने आज जनपद मुख्यालय पर आयोजित एक धरना प्रदर्शन के दौरान केरल में हुई हालिया घटनाओं की तीर्व शब्दों में भत्र्सना की। यही नहीं इस बाबत भाजपा नेताओं ने एक जागरूकता मंच का भी गठन किया। फिरोजाबाद में केरल बचाओ जागरूकता मंच का गठन किया गया। आठ लोगों की समिति बनाकर संचालक बृजेश कुमार व डाक्टर रमाशंकर सिंह को बनाया गया। संयोजक सचिन शर्मा (विद्यार्थी परिषद) को बनाया गया। आज दबरई स्थित मुख्यालय पर धरना के लिये समिति ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में उसके अपने सभी अनुशांगिक संगठनों को 21 अप्रैल को सुबह दस बजे दबरई मुख्यालय पर धरना देकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिला स्तरीय अधिकारियों को सौंपा। धरना प्रदर्शन में शामिल आरएसएस और उसके अनुसांगिक संगठनों से जुडे नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। सभा को संबोधित करते हुये विभाग प्रचारक आयेन्द्र जी ने कम्युनिष्ठ विचारधारा पर जोरदार हमला करते हुये बताया जब चीन ने भारत में हमला किया था। प्रान्त संघ चालक जगदीश जी ने कम्युनिष्ठ विचारधारा को बहुत ही निम्न विचारों और मानसिकता का बताकर हिन्दुस्तान के लिये घातक बताया। पूर्व मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने कहा कि जिन राज्यों में कम्युनिष्ठ सरकार बनीं, वहां पर अत्याचार की सारी सीमाएं टूट गयीं। असल में कम्युनिष्ठों पर कोई सामाजिक विचार धारा ही नहीं है। न इनमें कोई रिश्ते और न ही कोई इंसानियत बची है। जहां सदर विधायक मनीष असीजा व शिकोहाबाद विधायक डा. मुकेश वर्मा ने भी आरएसएस कार्यकताओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर केरल सरकार की आलोचना की। विद्यार्थी परिषद के विभाग प्रमुख सुधाकर शर्मा जी ने जेएनयू में हो रहे कम्युनिष्ठांे के तांडव की ओर ध्यान आकर्षित करते हुये कहा कि ये लोग हिंदुस्तान का खाते हैं और विदेशों का गाते हैं। धरना प्रदर्शन को भाजपा के जिलाध्यक्ष बीएल वर्मा व महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता ने भी सभा को संबोधित किया और अपने विचार रखे। वहीं समिति संचालक बृजेश जी ने केरल में हो रहे अत्याचारों की भरसक भत्र्सना की। संचालन विद्यार्थी परिषद के सचिन शर्मा ने किया। धरना को संबोधित करने वालों में प्रेमवीर सविता, अधिवक्ता परिषद से अरूण जी व अचल राठौर, विशेष हिंदू जागरण मंच से सतीश यादव, हरिओम शास्त्री, देवेश भारद्वाज, राममनोहर अग्रवाल, दीपक चैधरी, मोहित ठाकुर, वृंदावनलाल गुप्ता, प्रकाश भारद्वाज, संजीव यादव, बृजेश शर्मा, मंजू राठौर, नीलम दिवाकर, सुनील शर्मा, सत्यवीर गुप्ता, मुकुल शुक्ला, निंकुज शुक्ला, हिमांशु शर्मा, वरूण मिश्रा, अंकित तिवारी संग काफी संख्या में संघ कार्यकर्ता मौजूद रहे।