फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। राष्ट्रवीर दुर्गादास सेवा समिति के तत्वाधान में टेसू झेंजी सामूहिक विवाह समारोह बापू निवास किशन नगर कोटला रोड पर बडी धूम धाम से सम्पन्न हुआ। समारोह में 31 टेसू झेजी का विवाह सम्पन्न कराया गया तथा दोनो पक्षों की समिति के अध्यक्ष राम गोपाल राठौर ने उपहार भी दिया गया इसके साथ क्षेत्रीय वासियों को जल पान की व्यवस्था कराई गई।
विवाह कार्यक्रम में अधिकतर बच्चों, महिला, युवा वर्ग ने भाग लिया विवाह रीतिरिवाज के अनुसार पण्डत कोशल किशोर दीक्षित एवं श्रीलाल राठौर (पुजारी) ने सम्पन्न कराया कायक्रम संयोजक राम गोपाल राठौर ने कहा हिन्दुस्थान देश भी अपनी अमल संस्कृति हैं। उसके अपने रीतिरिवाज हैं। नो कि ओंर किसी धर्म मे नही हैं। उसका मैंने पालन किया हैं। इस कार्यक्रम से में उन गरीब व मध्यम परिवार को संदेश देना चाहता हूॅ अगर हम लोग एक जुट हो जाये तो कठिन से कठिन कार्य को आसानी से कर ़सकते हैं। शादी करना भी एक समस्या है जिसमें सामूहिक विवाह में बहुत आसानी हो जाती हैं। कार्यक्रम का संचालन आशीष राठौर ने किया। कार्यक्रम में सर्व सुरेश बाबू राठौर, संजीव उपाध्याय, ठाकुर राम सिंह, कमलेश बाबू, पण्डत मोन्टू, राजेन्द्र सविता, रामेश्वर शर्मा, रामबृज, रामवीर राठौर, राजनाथ राठौर, रामबिहारी राठौर, हरिओम राठौर, प्रवीन पचैरी, पवन उपाध्याय आदि लोग उपस्थित थे।