पीएम किसान योजना समाधान दिवस का आयोजन 03 फरवरी तक
कनपुर देहात। किसान सम्मान निधि पाने से वंचित किसानों की तकनीकी समस्याओं को दूर करने के लिए अब जनपद कानपुर देहात के समस्त विकास खण्डों में दिनाॅंक 01.02.2021 से 03.02.2021 तक प्रातः 10ः00 वजे से सांय 5ः00 वजे तक किसान समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा। जिसमें जनपद की आधार मिसमैच-10015, आधार इनवैलिड 10868, नये ओपिन सोर्स पंजीकरण 2335, कुल 23218 कृषकों के खातो में पी0एम0 किसान योजना की धनराशि नहीं पहुंच रही है। इन्ही कृषकों के आधार मिसमैच, आधार इनवैलिड, सही किया जाना है। इस कार्य हेतु किसान समाधान दिवस का आयोजन विकास खण्ड मैथा एवं सन्दलपुर के विकास खण्ड परिसर में एवं शेष सभी विकास खण्डो के राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर आयोजित किया जायेगा। जनपद में कुल पात्र कृषक 285547 जिनमें से 262329 कृषकों को योजना का नियमित लाभ मिल रहा है।
जिलाधिकारी कानपुर देहात द्वारा समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि राजकीय कृषि बीज भण्डारों/विकास खण्ड परिसर पर लेखपाल उपस्थित रहे। खण्ड विकास अधिकारी को पर्याप्त संख्या में कम्प्यूटर आपरेटर लगाने के लिए निर्देशित किया गया है। पंचायती राज विभाग गाॅव-गाॅव मुनादी कराकर किसान समाधान दिवस की जानकारी देगें। कृषि विभाग के समस्त प्राविधिक सहायक, बी0टी0एम0/ए0टी0एम0 अपनी-अपनी न्याय पंचायत क्षेत्र में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करेगें।
अगर लाभार्थियों को पी0एम0 किसान की किस्त उनके खातो में नहीं पहुॅच रही है तो वे अपने विकास खण्ड के बीज भण्डार/विकास खण्ड परिसर में आधार एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति लेकर अवश्य पहुंचे।
Home » कृषि व सरकारी योजना » पी0एम0 किसान की किस्त के लिये आधार एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति लेकर आये