Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अपने हक के लिये संविदा कर्मी करेंगे आन्दोलन

अपने हक के लिये संविदा कर्मी करेंगे आन्दोलन

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। विद्युत विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारियों ने न्यूनतम वेतन के हिसाब से वेतन दिये जाने प्रत्येक कर्मचारी का बीमा कराये जाने व ईपीएफ कटौती का पैसा प्रत्येक कर्मचारी के खाते में जमा कराये जाने एवं अन्य विभिन्न माँगो को लेकर आगामी 10 मई को विशाल धरना प्रदर्शन घाटमपुर सबस्टेशन के बाहर करने का एलान किया है। कर्मचारियों का आरोप है कि विभाग एवं ठेकेदार पावर कार्पोरेशन के पूर्व प्रबन्ध निदेशक के आदेशों का उल्लंघन कर उनके जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे है। कर्मचारियों ने स्वयं को श्रमायुक्त कार्यालय में पंजीकृत न कराने को विभाग की एक चाल बताते हुये ईपीएफ व बीमा के रूप में लाखों रूपये के गबन किये जाने की बात कही। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ द्वारा जारी किये गये एक बयान में उपरोक्त बातो को कहा गया एवं संविदा कर्मचारियों के हक एवं अधिकार के लिये विशाल स्तर पर आंदोलन चलाने की बात भी कही गयी है।