Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति नहीं दी तो अनिश्चितकालीन धरना: रामवीर

24 घण्टे विद्युत आपूर्ति नहीं दी तो अनिश्चितकालीन धरना: रामवीर

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सादाबाद विधायक एवं पूर्व उर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय ने जिलाधिकारी को नोटिस भेजकर चेतावनी दी है कि अगर सादाबाद व सहपऊ क्षेत्र में 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति नहीं दी गई तो वह 2 मई से एसडीएम सादाबाद के कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जायेंगे। सादाबाद विधायक एवं पूर्व उर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय ने जिलाधिकारी को भेजे नोटिस में कहा है कि जनपद के ब्लाक सादाबाद, सहपऊ एवं हाथरस का कुछ हिस्सा टी.टी. जेड के अन्तर्गत आता है जिसके तहत इस क्षेत्र को 24 घण्टे निर्वाध विद्युत सप्लाई के आदेश हैं एवं यहां के लोगों से विद्युत विभाग द्वारा अन्य क्षेत्र की अपेक्षा विद्युत बिल भी अधिक लिया जाता है किन्तु अत्यंत पीडा की बात है कि पिछले करीब डेढ माह से इस क्षेत्र को मात्र आठ से दस घण्टे बिजली मिल रही है। इस क्षेत्र को अच्छी बिजली देने के लिए मैंने बहिन कु. मायावती के शासनकाल में दो दर्जन से ज्यादा बिजलीघर बनवाकर ऐसी व्यवस्था की थी कि इस क्षेत्र को लगातार 24 घण्टे बिजली मिल सके किन्तु आज 24 घण्टे बिजली न मिल पाना यह जाहिर करता है कि कहीं न कहीं विभाग द्वारा बडी लापरवाही की जा रही है। जबकि इस समय आम आदमी, किसान एवं व्यापारी को बिजली की अत्याधिक जरूरत है। एक तरफ तो भीषण गर्मी से लोगों को मुसीबत का सामना करना पड रहा है वहीं किसान के आलू जिस कोल्ड में रखे हैं वह भी सडने की स्थिति में आ रहे हैं जो कि एक असहनीय समस्या है। उन्होंने नोटिस के माध्यम से जिलाधिकारी को चेतावनी देते कहा है कि यदि क्षेत्र को लगातार 24 घण्टे बिजली न दी गई तो मैं अपने समर्थकों सहित 2 मई से लगातार उपजिलाधिकारी कार्यालय, सादाबाद के यहां धरने पर बैठने को मजबूर रहूंगा एवं वहां पर पीने के पानी एवं सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था करायी जाये।