Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कम्पनी बाग से गंगा बैराज तक सड़क निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराये: मण्डलायुक्त

कम्पनी बाग से गंगा बैराज तक सड़क निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराये: मण्डलायुक्त

2017.04.24 19 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। कम्पनी बाग से गंगा बैराज तक जल निगम द्वारा डाली गयी पाइप लाइन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु मंडलायुक्त के निर्देश पर बैठक के दौरान जल निगम से लिखित रूप में पत्र लोक निर्माण विभाग को दिलवाया के उपरान्त शीघ्र ही लोक निर्माण विभाग द्वारा उनके सड़क निर्माण का कार्य शुरू कराया जाएगा यदि अब पुनः पाइप लाइन से लीकेज होता है तो जल निगम ही उत्तर दाई होगा। किसी भी दशा में 5 मई तक गंगा बैराज से कम्पनी बाग तक की सड़क को बनाया जाये। आने वाली समस्याओं के निस्तरण के लिए सभी संबंधित विभाग के अधिकारी कल मौके पर जाकर समाधान निकाले। उक्त निर्देश आज मण्डलायुक्त पी० के० महान्ति ने बैठक के दौरान शिविर कार्यालय में आयोजित कम्पनी बाग से गंगा बैराज तक की सड़क निर्माण के संबंध में दिए। इस संबध में उन्होंने जिलाधिकारी कानपुर को फोन पर निर्देशित किया कि वह इस मार्ग में जो भी अतिक्रमण हो उनको हटवाये ताकि सड़क का लाभ जनता को मिल सकें। लोक निर्माण विभाग एवं जल निगम के अधिकारियों ने बताया कि इस कार्य के लिये ई-टेण्डर होने है इस पर मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि जो भी औपचारिकता हो उन्हें पूरी करें और और सड़क निर्माण कार्य शीघ्रः शुरू करें। इसके साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि समन्वयक नीरज श्रीवास्तव, जल निगम एवं जल संस्थान कल ही 10 बजे तक मौके पर जाकर निरीक्षण करें और आने वाली समस्याओँ के संबंध में आख्या प्रस्तुत करें। उन्होंने इस मार्ग पर लगे हुए विद्युत पोलो को हटवाने के लिये केस्को एम० डी० को निर्देशित किया कि अतिशीघ्र पोल हटवाने का कार्य पूर्ण कराये। बैठक में समन्वयक नीरज श्रीवास्तव, आशिशाषी अभियन्ता सी० डी० 2 आर के सिंह, जल निगम, जल संस्थान के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।