कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। 28 अपै्रल को विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी देश के प्रथम कानून मंत्री, संविधान शिल्पी, भारतरत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती अमरौधा स्थित जुलैठी मुहल्ले में श्रद्धाभाव से जयन्ती मनायी जाएगी। प्रातः प्रभातफेरी, प्रबुद्धजनों द्वारा बाबा साहब डा0 अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा। समाजसेवी व मुम्बई में इवेन्ट मैनेजमेन्ट का कार्य कर रहे महेश गौतम ने बताया कि बाबा साहब ने समाज के उपेक्षित, दलित शोषित, निर्बल वर्ग व महिलाओं को उन्नति, उन्नयन करने, तथा देश सेवा में अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया था। उन्होने आहवान किया कि प्रत्येक नागरिक को अच्छे नागरिक के कर्तव्य का पालन करना चाहिए। आधुनिक भारत के निर्माता बाबा साहब डा0 अम्बेडकर के मानवतावादी, करुणामय सिद्धान्त आज ज्यादा प्रासांगिक हैं। मानवता और देश की सेवा ही डा0 अम्बेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार उपस्थित रहेंगे।