कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के नवागत पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने कार्यालय कक्ष में जनता की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनते हुए उनके निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जब तक जनता के बीच पुलिस का पारदर्शी व मददगार चेहरा नहीं आएगा तब तक आमजन पुलिस से कतराते रहेंगे। पुलिस आमजन से पुलिस मित्र की भांति सद्व्यवहार करे तथा उनकी बात सुनें तथा उनकी छोटी मोटी समस्याओं का त्वरित निराकरण भी करे। तहसील दिवस, थानादिवस में आने वाली शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही व ढिलाई किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपराध नियन्त्रण तथा महिलाओं के ऊपर घटित होने वाले अपराधों को प्राथमिकता से देखा जाएगा। जनपद में जुआ, सट्टा व गैर कानूनी तरीके से बिकने वाली शराब आदि की जानकारी होने पर तत्काल प्रभावी अंकुश लगाया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने जनपद के सभी थानों को निर्देष दिए गए हैं कि क्षेत्रों में निरन्तर गतिशीलता बनाए रखने के साथ ही साथ लाॅ एण्ड आॅर्डर पूरी तरह से दुरूस्त रखा जाए। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि आने वाली शिकायतों में शिथिलता न बरती जाए तथा पीड़ितों को पूरा न्याय मिले। गरीब, असहाय व अनूसूचित जाति/जनजाति वर्ग के लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निबटाया जाए। दीवाली पर्व के दौरान पुलिस अधिकारी भ्रमण करते रहें इसके अलावा दबंग व आपराधिक किस्म के लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। इस मौके पर सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, सीओ पवित्र मोहन त्रिपाठी तथा एसपी के पीआरओ मुकुन्द सिंह भदौरिया व आलोक पाण्डेय आदि सहित बड़ी संख्या में फरियादी उपस्थित रहे। नवागत पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी से समाजसेवी कंचनमिश्रा ने भी मुलाकात कर महिलाओं की ज्वलन्त समस्याओं के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया।