2 शातिर दबोचेःरकम, प्रेस लिखी बाइक बरामदःतलाश में जुटी
सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर घटित हुये लूटकांडों का आज कोतवाली पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है और 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है तथा इनसे लूट की रकम, बाइक, हथियार आदि बरामद किये हैं। पुलिस अब इनके साथियों की तलाश कर रही है। कोतवाली में आज उक्त लूटकाण्डों का खुलासा करते हुए सीओ राकेश वशिष्ठ ने बताया कि बीती रात्रि को कोतवाली प्रभारी जगदीश चन्द्र गश्त व अपराधियों की तलाश में थे तभी उन्हें मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कासगंज रोड पर सकरा पुल के पास एक बाइक पर सवार 2 लोगों को गिरफ्तार किया। उक्त लोग वहां पर किसी घटना को अंजाम देने की नीयत से खड़े थे।सीओ ने प्रेसवार्ता में बताया कि पकडे गये शातिरों ने पुलिस को अपने नाम ओमकार उर्फ डिम्पल पुत्र तेज सिंह जाटव निवासी अगसौली तथा ओमाचार्य पाराशर उर्फ छोटू पंडित पुत्र सुरेशचन्द्र पाराशर निवासी अगसौली बताये। पकडे गये शातिर बदमाशों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह वहां पर लूट के इरादे से खडे थे और वह विमल पुत्र रिंकू उर्फ प्रदीप, मोनू पुत्र वीरेश तथा विपिन पुत्र कल्लू राय समस्त निवासी अगसौली के साथ मिलकर लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। सीओ राकेश वशिष्ठ के मुताबिक पकड़े गये बदमाश ओमकार उर्फ डिम्पल ने पुलिस को बताया कि 27 मार्च को साइकिल सवार रिटायर शिक्षक करन सिंह पुत्र पीतम्बर सिंह निवासी नगला ढक से 1 लाख 6 हजार रूपये लूटे थे। बदमाश छोटू पंडित ने बताया कि गत 24 अप्रैल को उसने तथा मोनू एवं विपिन ने मिलकर बैंक से रूपये लेकर आ रहे बाइक सवार लालू सिंह पुत्र रामस्वरूप निवासी नगला गोविन्द (नौजरपुर) से भी नगला ब्राह्मण को जाने वाले रास्ते पर 99 हजार रूपये लूटे थे। सीओ ने बताया कि उक्त बदमाशों ने ही मिलकर 23 मई 2016 को कासगंज के सहावर गेट निवासी 2 भाईयों संजय व मुकेश पुत्रगण विजय पाल सिंह से गोली मारकर 2 लाख 28 हजार रूपयों की लूट की गई थी। पुलिस के मुताबिक उक्त बदमाशों द्वारा बैंक आदि जगहों पर रेकी कर व टीम बनाकर घटनाओं को अंजाम देते थे तथा इन लोगों ने एटा, हाथरस, अलीगढ व कासगंज आदि में लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। इन लोगों ने पुलिस को यह भी बताया कि उनके कई दोस्त ऐसे भी हैं जो लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और उन पर किसी को शक भी नहीं है। पुलिस ने उक्त बदमाशों से लूट के साढे 52 हजार रूपये, लूट में प्रयुक्त की जाने वाली प्रेस लिखी टीवीएस बाइक, एक तमंचा व 2 कारतूस बरामद किये हैं। पुलिस इनके साथियों की तलाश में जुट गई है। खुलासा करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी जगदीश चन्द्र, एसएसआई मौ. असलम, एसआई हेमन्त कुमार राघव, संजय पाल राघव, सिपाही महेन्द्र यादव, शीलेश कुमार, अरविन्द कुमार व उमाशंकर आदि शामिल थे।