कानपुर, स्वप्निल तिवारी। मजदूर दिवस पर आज लाल इमली को चालू कराने और 6 महीने का वेतन देने अधिकारियों की तरह पांचवे वेतन आयोग की तर्ज पर वेतन मान एरियर 2006 से दिये जाने की मांग को लेकर इन्टक प्रदेश अध्यक्ष आशीष पांडेय के आहवाहन पर मजदूरों ने लेबर गेट पर आमरण अनशन प्रारम्भ कर दिया है अनशन में प्रमुख नेता राशिद अली, अजय सिंह, अजमेरी वारिसी, श्री राम, अवधराज ने नारे लगाते हुए कहा जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक अनशन जारी रहेगा चाहे जान क्यों न चली जाए आशीष पांडेय ने अनशन स्थल पर सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार लाल ईमली को बन्द करने की योजना बना रही ही इसका इंटक प्रबल विरोध करेगी आमरण अनशन कारियों के साथ अनशन पर हीरा सिंह, राम किशोर वर्मा, सर्व देव सिंह, नाथू राम बुन्देला, तीरथ राज मौजूद है।