सैफई, इटावा, जन सामना ब्यूरो। सैफई में पहली बार तहसील दिवस में पहुंची नवनियुक्त जिलाधिकारी ने सख्त तेवर दिखा दिए उन्होंने पीड़ितों की शिकायत को गंभीरता से सुना और उनका त्वरित निस्तारित करने का निर्देश दिया। तहसील दिवस में आई शिकायत पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने सैफई चौराहे पर बने फब्बारे की जांच के आदेश दिए है। स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि फब्बारा दिसम्बर में बनकर तैयार हुआ और 1 महीने बाद ही खराब हो गया तथा कई जगह से टूट गया फब्बारे में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग को इसकी जांच के आदेश दे दिए है। थाना बैदपुरा व थाना सैफई क्षेत्र के कुछ पीड़तों ने भी जिलाधिकारी से गुहार लगाई तो जिलाधिकारी ने दोनों थानाध्यक्षो को बुलाकर कहा कि किसी के भी दवाव में काम न करें निष्पक्ष काम को प्राथमिकता दें।