लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। जाविद अहमद पुलिस महानिदेशक (डी0जी0), प्राविन्सियल आम्र्ड कान्सटेबुलरि (पी0ए0सी0) ने आज 32वीं बटालियन पी0ए0सी0 कैम्पस के पुनर्विकास के कार्यों का निरीक्षण किया तथा ट्रान्सपोर्ट नगर मेट्रो डिपो का भी दौरा किया। कुमार केशव प्रबन्ध निदेशक, लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन के साथ श्री अहमद ने ट्रान्सपोर्ट नगर के करीब 32वीं बटालियन कैम्पस में लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन द्वारा निर्मित किये जा रहे आवासीय एवं अनावासीय भवनों के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। वर्तमान में लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन (एल0एम0आर0सी0) पी0ए0सी0 कैम्पस में 30 एकड़ भूमि पर 16 भवनों का निर्माण कर रहा है तथा इसे 32वीं बटालियन के लिये पुनर्विकसित कर रहा है। पुलिस महानिदेशक ने ट्रान्सपोर्ट नगर में मेट्रो डिपो को भी देखा तथा डिपो में प्रदत्त विशेष कलात्मक मेट्रो सुविधाओं का सूक्ष्म रूप से निरीक्षण किया। कुमार केशव प्रबन्ध निदेशक ने विश्वस्तरीय ग्रीन डिपो की विशिष्टताओं एवं गुणों जैसे कि वर्कशाप कम इंसपेक्शन बे लाईन्स, स्टेबलिंग लाईन्स, डिपो कण्ट्रोल सेण्टर(डीसीसी), आपरेशन कण्ट्रोल सेण्टर (ओसीसी), रिसीविंग सब-स्टेशन (आरएसएस), सिक्योरिटी कण्ट्रोल रूम आदि सुविधाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।