Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तीन अधिकारियों की अनुपस्थित पर डीएम ने कार्रवाई के दिये निर्देश

तीन अधिकारियों की अनुपस्थित पर डीएम ने कार्रवाई के दिये निर्देश

2017.05.02 09 ravijansaamnaडीएम-एसपी ने डेरापुर तहसील समाधान दिवस पर फरियादियों की सुनी फरियाद
तहसील समाधान दिवस पर विधायक मथुरापाल भी हुए उपस्थित
समाधान दिवस, तहसील दिवस सरकार की शीर्ष प्राथमिकता वाला कार्यक्रम अधिकारी गंभीरता से लेः डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह की अध्यक्षता में तहसील डेरापुर में तहसील समाधान दिवस/तहसील दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस पर विधायक मथुरापाल भी उपस्थित हुए तथा फरियादियों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों से उसका निराकरण भी कराया। तहसील समाधान दिवस पर डीएम, एसपी, सीडीओ ने तहसील में 250 के करीब फरियादियो ने अपनी समस्या के निदान हेतु प्रार्थना पत्र दिये जिसे गंभीरता व संवदनशीलता के साथ सुना गया। मौके पर 15 समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया। अवशेष शिकायतों को तत्काल निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अवशेष प्रार्थना पत्र के व्यक्तिगत रूचि लेकर समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण करे। तहसील दिवस में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि तहसील ब्लाक स्तर, जिलास्तर के अधिकारी अपने कार्यालय में प्रातः 9 बजे से 11 बजे बैठकर अधिक से अधिक फरियादियों को सुने और समय से निस्तारण करे। समाधान दिवस पर अपर मुख्य अधिकारी सचिव मंडी समिति झींझक, सहायक विकास अधिकारी की अनुपस्थिति पर डीएम गंभीर दिखे। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी समय से नही आयेंगे देर से आने पर अनुपस्थित मानकर कार्यवाही की जायेगी अतः लेट लतीफ आने वाले अधिकारी सर्तक हो जाये और समय से आना सुनिश्चित करें। अनुपस्थिति अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने के साथ अन्य विभागीय कार्यवाही हेतु निदेर्शित किया। उन्होंने एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देश दिये कि वे लेखपालो के कार्यो पर ध्यान रखे तथा समय समय पर उनके कार्यो की समीक्षा करते रहे। लेखपालों के कार्य पूर्ण न होने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह कहा कि जिला स्तर व तहसील दिवसों में अनावश्यक भीड़ न हो इसके लिए कार्यालय में प्रतिदिन प्रातः 9 से 11 बजे तक फरियादियों की शिकायतें सुने और मौके पर निराकरण कराये। समाधान दिवस पर बिजली, जिला पूर्ति कार्यालय, खराब हैण्डपंप, बरासत आदि के संबंधित अधिक शिकायतें आ रही है जो किसी भी दशा में ठीक नही है। संबंधित अधिकारी गंभीर होकर समस्याओं के निस्तारण में तेजी लायें। एसडीएम, तहसीलदार, अवैध कब्जा, बरासत आदि के मामलों को अभियान चलाकर निस्तारित करें। तहसील समाधान दिवस पर दीनदयाल नगर, नारायण नगर के एक व्यक्ति ने बताया कि उसने अपनी पत्नी के नाम एक किलोवाट का कनेक्शन कराया था बिना सूचना दिये ही दो किलो का लोड बढ़ा लिया जिससे खर्चा वहन नही हो रहा है। इसी प्रकार अन्य पांच फरियादियों ने भी लोड बढ़ाने बिजली का कनेक्शन न होने बिना मीटर लगे बिजली का बिल आ रहा है आदि शिकायत पर अधिशाषी अभियंता विद्युत को निर्देश दिये कि वे लंबित प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए परीक्षणों उपरान्त यथोचित कार्यवाही करें। ग्राम बिजहरा की एक युवती ने प्रार्थना पत्र दिया कि उसके रिस्तेदार 100 प्रतिशत आंखों से विकलांग है तीन साल से विकलांग पेन्शन के लिए भटक रहीं हू। इस पर डीएम ने विकलांग कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि वे प्रकरण में व्यक्तिगत रूचि लेकर जांच कर कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि शासन के मंशा के अनुरूप शासकीय कार्यो को आपेक्षित गति दे। कार्यो के साथ साथ कार्यालयों की साफ सफाई व स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दे। मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्त, एसडीएम विजेता आदि ने भी फरियादियों की समस्याओं को सुना। डीएफओ राजीव मिश्रा, तहसीलदार उमेशचन्द्र शुक्ला, बीएसए शाहीन, जिला कार्यक्रम अधिकारी, विकलांग कल्याण अधिकारी, सीएमओ डा. अनीता सिंह, डीआईओएस प्रेमप्रकाश मौर्य, अधिशाषी अभियंता विद्युत, लोक निर्माण, जल निगम आदि अधिकारी मौजूद रहे।