शिवली/कानपुर देहात। कानपुर देहात के एक मात्र सामुदायिक रेडियो वक्त की आवाज़ 91.2 एफएम ने कोरोना जागरूकता से सम्बंधित कार्यक्रम ’कोरोना किट’ का संचालन किया है। जिसमे श्रोताओं को कोरोना महामारी से बचने के लिए विशेषज्ञों से सीधा संवाद कराया जाएगा। जिससे ग्रामीण क्षेत्रो में तेजी से बढ़ रही महामारी के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सके। कोरोना किट प्रोग्राम में किस तरह से हम जाने की कोरोना के लक्षण क्या होते है, उनकी पहचान हम खुद कैसे करे, होम आइसोलेशन क्या है और इसमें क्या क्या सावधानी करनी होती है। साथ ही कोरोना से बचने के लिए घर पर ही क्या इलाज किया जाए जिससे कोरोना महामारी से हमारा शरीर अपनी इम्युनिटी बढ़ा सकें और कोरोना महामारी से बचाव कर सके। साथ ही अगर हमे सांस लेने में समस्या होती है तो कैसे जाने की हमारा ऑक्सीजन लेवल कितना है और सबसे खास बात की खान पान के क्या लिया जाए जिससे शरीर की प्रतिरक्षा मजबूत बनी रहे। कोरोना किट प्रोग्राम के प्रत्येक एपीसोड में कानपुर देहात के सरकारी चिकित्सकों को शामिल किया जाता है जो कोरोना से सम्बंधित जानकारी श्रोताओं को देते है। समुदाय के उन लोगों की सफलता की कहानी को भी शामिल किया गया है उन्ही की जुबानी में जो कोरोना से जंग जीत कर आये है ताकि श्रोताओं के मनोबल बढ़ सके। कोरोना किट प्रोग्राम के अंतर्गत कोविड 19 से संबंधित कानपुर देहात की सभी हेल्पलाइन नंबरों को लगातार बोला जाता है। जिससे कानपुर देहात के जन जन को कोरोना से सम्बंधित कोई भी समस्या हो तो हेल्पलाइन के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सके। इस प्रोग्राम का प्रसारण शनिवार दोपहर 1 बजे से 1ः10बजे तक और पुनः प्रसारण सोमवार शाम 7ः30 बजे से 7ः40 बजे तक हो रहा है। रोजाना 9 बजे रात्रि से 10 बजे रात्रि तक फोनिन प्रोग्राम के जरिये श्रोताओं के सवाल आते है जो कोरोना से संबंधित होते है उन सवालों के जवाब कानपुर देहात के चिकित्सकों के द्वारा कोरोना किट प्रोग्राम के माध्यम से दिये जाते है। समुदाय के लोग कोरोना किट प्रोग्राम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है और अपने सवालों को करके उनके सही उत्तर पा रहे है।
Home » मुख्य समाचार » रेडियो वक्त की आवाज़ 91.2 FM ने कोरोना जागरूकता कार्यक्रम ’कोरोना किट’ का संचालन किया