शिवली/कानपुर देहात। संपूर्ण प्रदेश में 17 मई तक सांकेतिक कर्फ्यू की घोषणा किए जाने के बाद पुलिस और भी मुस्तैदी के साथ लॉक डाउन का पालन कराने के लिए सड़कों पर दिखाई दे रही है जिससे कोरोना महामारी में बढ़ रहे मामलों में कमी साफ तौर पर देखने को मिल रही है प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगते ही करोना के मामलों में गिरावट आ गई है लगातार कोरोना के केसों में कमी आने के कारण पुनः प्रदेश सरकार ने 8 दिन का संकेत कर्फ्यू लगाया है साथ ही जिला प्रशासन को निर्देशित भी किया है कि इस कर्फ्यू को सख्ती से पालन कराया जाए। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देश पर एसआई लक्ष्मण सिंह प्रतिदिन लॉकडाउन को शक्ति के साथ पालन कराने के लिए लगातार लोगों को समझाते हुए दिखाई दे रहे हैं वही कुछ लोगों को समझाने के बाद भी समझ ना आने पर कड़क रुख अपनाते हुए कानूनी कार्रवाई करते देखे जा रहे हैं कस्बा शिवली में इस दौरान एसआई लक्ष्मण सिंह दिन रात मेहनत कर लोगों की हिफाजत करने में जुटे हुए हैं वही लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के लिए बुरे माने जा रहे हैं शिवली कोतवाली में तैनात लक्ष्मण सिंह पुलिस फोर्स के साथ कस्बा में भ्रमण कर संपूर्ण लॉकडाउन का पालन करवा रहे हैं हालांकि सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक दूध फल सब्जी किराना की दुकानों के लिए ढील दी गई है पर उसका फायदा भी कुछ दुकानदार उठाते हैं जिसके चलते दुकान दार जमकर धज्जियां उड़ाने की कोशिश पर आमादा हो जाते हैं इसके बावजूद भी दुकानदार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं शिवली कोतवाली में तैनात एसआई लक्ष्मण सिंह पुलिस बल के साथ कस्बा शिवली में भ्रमण कर लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की लगातार अपील कर रहे हैं जिससे बढ़ रहे कोरोना केसों को लगाम लगाया जा सके।