दीपू अग्निहोत्री ने प्लाज्मा डोनेट किया
कानपुर दक्षिण। कोरोना के डर से लोग इस समय ब्लड बैंक में ब्लड नहीं डोनेट कर रहे है, जिसकी वजह से थैलीसीमिया बीमारी से ग्रसित बच्चो के लिए ब्लड की समस्या उतपन्न हो गयी है। उन्हें ब्लड नहीं मिल पा रहा है, आपको बता दे कि थैलीसीमिया से ग्रसित प्रत्येक बच्चे को हर माह 4 यूनिट ब्लड की आवश्यकता होती है। कानपुर शहर में ऐसे 125 बच्चे है, इसी समस्या को देखते हुए संकल्प सेवा समिति के द्वारा लगातार रक्तदान शिविर आयोजित किये जा रहे है। आज हैलट ब्लड बैंक में संकल्प सेवा समिति के द्वारा 11 लोगों ने रक्तदान किया। संस्था के अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने सभी रक्तदाताओं को कोरोना को देखते हुए इम्युनिटी बढाने के लिए च्यवनप्राश गिफ्ट के रूप में दिया, तथा संस्था के एक सदस्य दीपू अग्निहोत्री के द्वारा प्लाज्मा डोनेट किया गया। दीपू अग्निहोत्री ने बताया कि 14 दिन बाद वो दोबारा प्लाज्मा डोनेट करेगे। संतोष सिंह ने बताया कि इसी प्रकार थोड़े थोड़े डोनर्स को लाकर रक्तदान कराया जाएगा। जिससे रक्त की कमी को कुछ दूर किया जा सके, आज रक्तदान करने वालो में मोहित अग्निहोत्री ने अनस नाम के थैलीसीमिया बच्चे के लिए रक्तदान किया, तथा योगेन्द्र चौहान, हर्ष, गुड्डन दीक्षित, इशरत सज्जाद, मनीष आदि लोगों ने रक्तदान किया।