कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। केन्द्रीय विद्यालय माती द्वारा तृतीय सोपान टेस्टिंग कैंप 2017 के द्वारा विद्यार्थियों में अध्ययन के साथ साथ उन्नयन की भावना की वृद्धि हेतु 25 बच्चों का एक दल केन्द्रीय विद्यालय कैण्ट कानपुर के लिए विद्यालय प्रधानाचार्य एके राय द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया। बच्चों के साथ में स्काउट मास्टर एके शर्मा, सरोज शर्मा के नेतृत्व में टीम गयी है। स्काउट में पारंगत ये बच्चे तीन दिन 4, 5, 6 मई में कानपुर में ही रहेंगे और अपना प्रशिक्षण लेने के साथ ही प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। चयनित होने पर बच्चों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु चयनित किया जायेगा। सफल बच्चों को पुरस्कार भी दिया जायेगा। बच्चों में शान्या, शिवम दीक्षित, शौम्या, निष्ठा, पलक, दिव्यांशी, जानवी, रवि पटेल, जयंत, उत्क्रत, ओम सिंह, रूपेन्द्र, दीपक, राहु, सुरजीत, अर्पित आदि बच्चे प्रसन्न मुद्रा में कैंप के लिए रवाना हुए है। इस मौके पर पर्यावरण मित्र नवीन दीक्षित उर्फ हीरा, डा. राजेश शर्मा उर्फ मोती, प्रीती सोनकर, डा. मीरा कनौजिया, रजनी त्रिवेदी, सीवी मिश्रा, सत्येन्द्र आदि जनों ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया।