उद्योग बन्धु की बैठक में डीएम ने जनपद में उद्यम विकास की असीम संभावनायें उद्यमियों को बताईं
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित उद्योग बंधु समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्यमियों की समस्याओं को तत्काल निस्तारित करें। उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण तथा उद्योग बंधु समिति शासन की शीर्ष प्राथमिकताओ वाले कार्यक्रमो में से है। उन्होंने कहा कि उद्यमी उ0प्र0 शासन, जिला प्रशासन आदि के दिशा निर्देशो के अनुरूप कार्य करें और यदि कहीं पर कोई समस्या सामने आए जिला प्रशासन को अवगत कराएं। जिलाधिकारी ने सहायक अभियन्ता यूपीएसआईडीसी को निर्देश दिए कि जैनपुर इण्डस्ट्रियल एरिया में ड्रेन निर्माण के मरम्मत कार्य व नालियों की सफाई को गुणवत्तापूर्वक पूरा कराएं तथा एनएचआई से सम्बन्धित मामलों जैसे ड्रेनेज निर्माण तथा रनियां आबादी क्षेत्र में दुर्घटनाओं के दृष्टिगत ओवर ब्रिज निर्माण, क्षतिग्रस्त रोड आदि समस्याओं को निराकरण तत्काल कराये। इसके अलावा उद्यमी समाज व देश हित में अपने अधिकारों के साथ ही कर्तव्यों को भी ध्यान रखे। यदि कही कोई दिक्कत आये तो उच्चस्तरीय अधिकारियों, एनएचआई अधिकारियों से भी पत्राचार कर मार्गदर्शन ले ले। उन्होने अग्निशमन अधिकारी को निर्देश दिए कि उद्योगो का भ्रमण करके सभी इण्डस्ट्रीज को फायर सुरक्षा से जोड़ने का निर्देश भी दिया है। जिलाधिकारी यूपीएसआईडीसी के वरिष्ठ अधिकारी की अनुपस्थिति पर गंभीर दिखे चेताया कि यूपीएसआईडीसी के उच्च अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। बैठक के शुभारंभ से पूर्व आईआईए के अध्यक्ष एसके पाण्डेय, राजीव शर्मा, रोहित ब्रजपुरिया आदि ने जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को पुष्पगुच्छ भेटकर उनका स्वागत किया। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जनपद में उद्यम व उद्यमी विकास की असीम संभावना है अतः नये उद्यमियों को प्रोत्साहित करें। औद्योगिक स्थापना के समय जल निकासी, प्रदूषण, गंदा पानी से निपटने की सुदृढ़ व्यवस्था रखे। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र की नालियों की सिल्ट सफाई का कार्य अतिशीघ्र पूरा कराएं ताकि सड़कों पर जलभराव की समस्या न हो। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उद्यमी अपने उद्योगों के सामने अतिक्रमण न होने दें तथा जो भी सड़के बनायी जा रही है यदि उद्यमी सहयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येकदशा में सडकों को गढ्ढा मुक्त होना है। औद्योगिक क्षेत्र जैनपुर में सड़कों की मरम्मत तथा नालियों को साफ कराने के संबंध, रनियां साइट- 2 यूपीएसआईडीसी औ0क्षे0, सडक के निर्माण, रनियां में ओवर ब्रिज गलत जगह बनने पर समस्या, जल निकासी हेतु ड्रेनेज, विद्युत लाइन/विद्युत तार बहुत नीचे होने की समस्या, ड्रेन पक्का कराने व साफ कराने सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं को चेयरमैन आईआईए एसके पाण्डेय व उद्योग बन्धु के उपायुक्त सुनील कुमार द्वारा रखा गया। जिस पर विस्तारित चर्चा हुई। चर्चा में मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्त ने भी उद्योग बन्धु के कार्यो को भी बताया। बैठक में अन्य बिन्दु पर विस्तार से चर्चा हुई। इस मौके पर वरिष्ठ उद्योग बन्धु के पदाधिकारी आईआईए के अध्यक्ष एसके पाण्डेय, महासचिव रोहित ब्रजपुरिया, मनोज सचान, विनोद प्रसाद पाण्डेय, अमर सिंह, राजीव शर्मा, अमित पाण्डेय, कवल दीप सिंह, मनोज सचान, विनय कनौजिया, मणिन्द्र सिंह, सलील गुप्ता, मानिन्द्र सिंह, सहायक अभियंता एचएनआई संजय आनन्द, प्रशांत शुक्ला सहित अनेेक उद्यमियों व अधिकारियों ने अपने विचार रखे। इस मौके पर उपायुक्त उद्योग बन्धु अनिल कुमार, सहायक आयुक्त नेहा सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, अग्निशमन अधिकारी, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, एसडीएम जयनाथ यादव, अधिशाषी अभियंता विद्युत मनोज अग्रहरि, खादी अधिकारी शिवदान सिंह, अग्रणी प्रबन्धक बैंक के जीपी भारती सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।