हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिला व शहर में इन दिनों धडल्ले से चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के सट्टेबाजों पर नये पुलिस कप्तान के ही शिकंजा कसना शुरू हो गया है और बीती रात्रि को कोतवाली सिकन्द्राराऊ पुलिस व एसओजी टीम ने छापा मारकर 5 सटोरियों को दबोचकर सट्टेबाजी के साधन व नगदी आदि बरामद की है। पुलिस कार्यवाही से सट्टेबाजों में हडकम्प मच गया है। पुलिस कार्यालय पर आज सट्टेबाजों के खेल का खुलासा करते हुए सीओ सिकन्द्राराऊ राकेश वशिष्ठ ने बताया कि पुलिस कप्तान घुले सुशील चन्द्रभान के निर्देश पर अपराधियों व सट्टेबाजों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत बीती रात्रि को कोतवाली सिकन्द्राराऊ प्रभारी गश्त पर थे तभी उन्हें मुखबिर से मिली सूचना कि दिल्ली डेयर डेविल्स व सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों के बीच बीती रात्रि को हो रहे मुकाबले पर गांव खासपुर में गौरीशंकर पुत्र नेत्रपाल के घर पर आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा की खाईबाडी की जा रही है। उक्त सूचना पर कोतवाली प्रभारी ने तत्काल पुलिस कप्तान से सर्च वारण्ट लेकर चलने लगे तभी एसओजी प्रभारी महेशचन्द्र की टीम के साथ पहुंच गये और दोनों टीमों ने गांव खासपुर में गौरीशंकर पुत्र नेत्रपाल के मकान पर छापा मारकर दूसरी मंजिल पर एक कमरे में चल रहे सट्टेबाजी के खेल को पकडा और सट्टेबाज टीवी पर लाइव मैच देखकर मोबाइलों पर सट्टे में लगे थे। पुलिस टीम ने मौके से 5 लोगों को रंगेहाथ दबोचकर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गये लोगों में गौरीशंकर के अलावा राजू पुत्र हबीब निवासी मौहल्ला सराय उम्दा बेगम, दीपक गुप्ता पुत्र शिव नारायण निवासी मौहल्ला बारहसैनी, चेतन वाष्र्णेय पुत्र हरीशंकर निवासी मौहल्ला मटकोटा, मुवीन पुत्र यूसूफ निवासी भूतेश्वर कालौनी हैं तथा इनसे 10 हजार रूपये की नगदी, 5 मोबाइल, एक रजिस्टर, 2 पैन, एक एलईडी टीवी आदि बरामद किये गये हैं। सीओ ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उक्त लोग कस्बा से स्विफ्ट डिजायर गाडी संख्या डीएल 1 सी.एल./7890 में सवार होकर गौरीशंकर के घर जाकर आईपीएल मैच में मोबाइल द्वारा सट्टबाजी करते हैं और हारजीत का पेमेन्ट दूसरे दिन अपने घरों पर आकर ईमानदारी से बांट लेते थे। खुलासा करने वाली टीम कोतवाली प्रभारी जगदीशचन्द्र, एसएसआई मौ. असलम, एसआई राजेश कुमार, एसओजी प्रभारी महेशचन्द्र, सिपाही प्रेमनाथ, शीलेश कुमार, राजप्रताप, वीरेश कुमार, गिरीशचन्द्र, उपेन्द्र सिंह, नागेन्द्र सिंह, कमरूद्दीन, भूपेन्द्र सिंह, संदीप राघव, सचिन शर्मा शामिल थे।