हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नगर में अब कोई भी गरीब या असहाय व्यक्ति भूखा नही सोएगा। इस संकल्प के साथ नगर के प्रतिष्ठत धर्माचार्य गुरू नोवा के सानिध्य में ’’आराध्या भोजन सेवा’’ शुरू की गई है। गुरू नोवा ने जानकारी देते हुए बताया कि मां अन्नपूर्णा के प्रसाद के रूप में मिलने वाले इस भोजन के लिए किसी भी गरीब या असहाय व्यक्ति को न तो कहीं भटकना पड़ेगा और न ही कहीं जाना पड़ेगा। उन्हें उनके द्वार पर ही भोजन पहुंचाया जाएगा। गुरू नोवा का कहना है कि लोग लंगर आदि का आयोजन करते हैं, इससे लोगों को दिन में तो खाने को कुछ न कुछ मिल जाता है किन्तु रात के खाने की व्यवस्था के लिए मुश्किल हो जाती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह सेवा शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि हालांकी रात में भोजन बांटने का काम तो शुरू कर दिया गया है, लेकिन इसको बड़े पैमाने पर करने का संकल्प है। उन्होंने समृद्ध लोगों से इस पावन यज्ञ में यहयोग करने की अपील भी की है। इच्छुक लोग 9058766157- 9897066359 पर संपर्क कर सकते हैं।