हाथरस, नीरज चक्रपाणि। 10 सूत्रीय जन सामान्य से जुडी समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर एक ज्ञापन जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह को सौंपा और आमजनों की समस्याओं पर गम्भीरता से तत्काल कार्यवाही की मांग की है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा नवागत जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह को मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि हाथरस शहर को 30-40 वर्ष पूर्व उ.प्र. के प्रमुख शहरों में गिना जाता था लेकिन सरकारी उपेक्षा तथा राजनैतिक इच्छा शक्ति के अभाव में पतन की ओर अग्रसर होने लगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि तालाब चैराहा पर ओवरब्रिज का निर्माण शीघ्र व अत्याधुनिक हो, जिले व शहर में खस्ता हाल सडकों का निर्माण व सघन पैचवर्क कराया जाये, हाथरस में औद्योगिक क्षेत्र की सख्त आवश्यकता है तथा उद्योगों को प्रदूषण विभाग की एनओसी आदि मिले, हरी आई हाॅस्पीटल का शीघ्र शुभारम्भ हो, तालाब चैराहे का सौन्दर्यीकरण कराया जाये। शहर में अत्यन्त लचर सफाई व्यवस्था दुरूस्त करायी जाये और क्लीन हाथरस, ग्रीन हाथरस बने, जिले में स्वास्थ्य सेवायें भी लचर हैं उन्हें दुरूस्त कराया जाये, शिक्षा सेवाओं में सुधार के प्राइमरी स्कूलों का स्तर उठाया जाये और सीबीएसई स्कूलों में मोटी वसूली पर अंकुश लगाया जाये, ट्रांसपोर्ट नगर बसाया जाये तथा विद्युत सप्लाई व्यवस्था को दुरूस्त करायें और हाथरस कोटे की बिजली मथुरा को दिया जाना अफसोसजनक है। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश मंत्री योगा पंडित, जिलाध्यक्ष अशोक बागला, जिला महामंत्री कपिल अग्रवाल, प्रांतीय सदस्य गोविन्द अग्रवाल, शहराध्यक्ष पदम अग्रवाल, महामंत्री राजकुमार वर्मा, युवा जिलाध्यक्ष अरूण कुलश्रेष्ठ, महामंत्री ललतेश गुप्ता, सुभाषचन्द्र अग्रवाल, दिनेश सरदाना आदि प्रमुख थे।