कानपुर, जन सामना ब्यूरो। मंडलायुक्त पी० के० महान्ति ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव आवास एवं शहरी नियोजन ने निर्देश दिये है कि थाना चकेरी कानपुर में 01 फरवरी 2017 को जाजमऊ क्षेत्र के आराजी संख्या 628,629, 630, 631, 646, 1054, एवं 1055 जो ग्राम गज्जू पुरवा में आती है, पर महताब आलम द्वारा अवैध निर्माण कराये जाने एवं निर्माणाधीन बिल्डिंग के ढह जाने के कारण जिसमें कई लोगों की दब कर मृत्यु हो गयी थी और कई लोग घायल हुए थे। इस प्रकरण की पुनः जांच कराई जा रही हैं जांच के लिये मण्डलायुक्त द्वारा नई समिति का गठन किया गया है, जिसमें नगर आयुक्त नगर निगम कानपुर अविनाश सिंह, मुख्य अभियन्ता लो०नि०वि० कानपुर मण्डल कानपुर, एस० पी० शर्मा एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट ( नगर ), कानपुर के० पी० सिंह होंगे। यह जांच समिति विस्तृत जांच करेंगी तदोपरान्त स्पष्ट आख्या विलंबत एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध करायेगी। इसके साथ ही कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि वह अपने सचिव को यह निर्देशित करें की समिति के सदस्य जो भी अभिलेख मांगे उन्हें तत्काल उपलब्ध कराये।