कानपुर, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण द्वारा इटावा एवं कन्नौज के लिये बनने वाले राष्ट्रीय राज मार्ग में जो कठिनाइयाँ आ रही थी उनके निराकरण करने के लिये मण्डलायुक्त पी के महान्ति ने अपने शिविर कार्यालय में जिलाधिकारी इटावा एवं कन्नौज के साथ बैठक कर आने वाली समस्याओं का निस्तारण करते हुए राष्ट्रीय राज मार्ग के अधिकारी को निर्देशित किया कि वह यह सुनिश्चित करें कि कृषि भूमि / आवासीय भूमि / व्यवसायिक भूमि जहां पर जैसी हैं का भुगतान नियमानुसार करें। ताकि किसानों को किसी प्रकार का कष्ट न होने पाये। जिलाधिकारी कन्नौज ने बताया कि राष्ट्रीय राज मार्ग के लिये भूमि अधिग्रहण में 6 गावों के पुराने अभिलेख उपलब्ध नहीं है, इस पर मण्डलायुक्त ने यह निर्देशित किया कि उन किसानों की भूमि का बैनामा करा लिया जाये इसके साथ ही प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह भूमि अधिग्रहण का प्रपोजल और धनराशि दें ताकि उस धन को किसानों को वितरित किया जाये। वन विभाग कन्नौज के अधिकारी ने बताया कि जो भूमि प्राधिकरण को देनी हैं उसका प्रपोजल तैयार हो चुका है और आन लाइन अभिलेख मंगलवार को भेज दिया जायेगा। इसी तरह अधिशाषी अभियन्ता कन्नौज विद्युत ने बताया कि उन्होंने अपने सभी आगणन तैयार कर लिये हैं और आनलाइन द्वारा भेजा जा चुका हैं जिसकी एक प्रति बैठक में उपस्थित प्राधिकरण के अधिकारी को भी उपलब्ध करा दी गई है, इस पर मण्डलायुक्त ने प्राधिकरण को निर्देशित किया कि वह शीघ्र धनराशि इनको आवन्टित करें ताकि विद्युत विभाग अपना कार्य शुरू कर सकें।
मण्डलायुक्त ने इटावा राज मार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह कृषि / आवासीय भूमि के हिसाब से ही भुगतान करें और पूर्व में हुई त्रुटियों को ठीक करें, ताकि किसानों को मुआवजे की राशि नियमानुसार मिल सकें, इसके साथ ही 7.5 हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि को भी एक सप्ताह के अंदर अधिग्रहण कर लें और किसानों को दी जाने वाली धनराशि का भुगतान भी शीघ्र करें। बैठक में जिलाधिकारी इटावा, कन्नौज, अपर जिलाधिकारी इटावा, जिला वन्य अधिकारी कन्नौज, प्राधिकरण के अधिकारी, समन्वयक नीरज श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।