शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कोतवाल शैलेन्द्र सिंह के स्थानांतरण अकबरपुर होने की खबर जैसे ही शिवली कस्बे में फैली कस्बे के लोगों के चेहरे पर मायूसी छा गयी। जगह जगह पर शिवली कोतवाल शैलेन्द्र सिंह की नेक कार्यशैली के चर्चे बस चैराहे से लेकर बस्तियों में होने लगे। शैलेन्द्र सिंह की ईमानदारी, एक सामान व्यवहार के चर्चे पूरे कानपुर देहात जनपद में है। जब से कोतवाल शैलेन्द्र सिंह ने चार्ज ग्रहण किया तब से चोरी लूट जैसी घटनाओं पर अंकुश लग गया था। जैसे ही कोतवाली क्षेत्र के लोगों को खबर हुई कि कोतवाल शैलेन्द्र सिंह का ट्रांसफर हो गया है। वैसे ही कई समाजसेवकों सहित दर्जनों ग्रामीणों का कोतवाली शिवली में आवागमन शुरू हो गया। तारा चन्द्र इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र पाण्डे ने बताया कि कोतवाल शैलेन्द्र सिंह गरीबों के मसीहा बनकर शिवली कोतवाली में आये थे उनके लगभग दो साल के कार्यकाल ने कोतवाली क्षेत्र के लोगों के दिल में जगह बना ली है उनके कार्यकाल में कभी भी गरीब असहाय लोगों को कभी भी जरा सी तकलीफ का सामना नही करना पड़ा है। उनके इस कार्यकाल को लोग जीवन भर नही भूल पायेंगे।