प्राप्त करने हेतु करे आवेदन 15 मई तक
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार संचालन के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में कुटीर उद्योग जैसे आटा चक्की, स्पेलर, मिनि राइस मिल, दाल उद्योग लोहे लकडी का सामान, दुग्ध उत्पाद, मोबाइल रिक्शा उद्योग, बड़ी पापड इन्वर्टर, बैट्ट्री, खिलौना, इन्टर लाकिंग ब्रिक, भैस पालन, ढाबा, अगरबत्ती, बेकरी, आइस कैन्डी, कापी रजिस्टर, चर्म उद्योग आदि कोई भी कुटीर उद्योग जो गांव में स्थापित हो सके तथा अधिक से अधिक रोजगार प्राप्त हो सके इन्हे बैंक के माध्यम से वित्तपोषित कराया जाता है। इस योजना में सामान्य पुरूष को 4 प्रतिशत ब्याज एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचितजन जाति, अल्पसंख्य, पि0 जाति, विकलांग, महिला, एवं भूतपूर्व सैनिक को बिना ब्याज के अधिकतम 10 लाख तक ऋण उपलब्ध कराया जाता है। इच्छुक पुरूष/ महिलायें जिनकी उम्र 18 से 50 वर्ष है तथा आईटीआई व पालीटेक्निक संस्थाओ एवं शिक्षित बेरोजगार तथा एसजीएसवाई तथा शासन की अन्य योजनाओं के अन्तर्गत शिक्षित आभ्यार्थी/पराम्परागत कारीगर कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, चिटिकपुर चैराहा रनियां कानपुर देहात से कार्यालय दिवस में आवेदन पत्र प्राप्त कर 15 मई 2017 तक इच्छुक लाभार्थी कार्यालय में पंजीकरण कराकर जमा कर सकते है उक्त दिनांक के बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा। यह जानकारी प्रबन्धक ग्रामोद्योग जिला खादी ग्रामोद्यो अधिकारी शिवदान सिंह ने दी।