Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फरियादियों की शिकायतों का तत्परता के साथ करें समाधानः डीएम

फरियादियों की शिकायतों का तत्परता के साथ करें समाधानः डीएम

2017.05.08 01 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक अपने कार्यालय में फरियादियों की समस्याओं को संवेदनशीलता व गंभीरता पूर्वक सुने और शिकायतो का निस्तारण व समाधान तत्परता के साथ करे। उन्होंने कहा कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि जन सामान्य की शिकायतो का तत्परता के साथ गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जाये। उन्होंने कहा कि ब्लाक, तहसील आदि स्तर पर फरियादियो की छोटी-छोटी समस्या को गंभीरता से लिया जाये। उनका निस्तारण कल के लिए न छोडा जाये। छोटी छोटी समस्याओ के निस्तारण न होने पर वे बडी समस्या बन जाती है और बार बार फरियादी को अपनी शिकायत के निस्तारण के लिए दौड़ना पड़ता है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में फरियादियों की समस्याओं को सुन रहे थे। डीएम राकेश कुमार सिंह ने जनपद में बीएसएनएल संबंधी समस्याओं को बीएसएनएल के अधिकारियो को दुरस्त करने के निर्देश दिये वही पूर्व मंत्री सतीश पाल की समस्या को भी सुना तथा एसडीएम सदर जयनाथ यादव को निर्देश दिये कि प्रकरण पुराना है दिखवा कर नियमानुसार निस्तारण कर दे। एक फरियादी ने कहा कि सिविल लाइन माती रोड अकबरपुर के ईद गिर्द सडक के चैतरफा बन गया है परन्तु इसके दोनो तरफ नाला, नाली निर्माण न होने से जल भराव होता है। इस पर डीएम ने ईओ अकबरपुर को निर्देश दिये कि वे प्रकरण की जांच कर निस्तारण करा ले साथ ही फरियादी से कहा कि वे अपने नगर निकाय संबंधित सभी टैक्सो का भी भुगतान समय से कर दे। डीएम ने करीब 32 फरियादियो की समस्या को सुना। इस मौके पर एडीएम एफआर अमर पाल सिंह, एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता तथा सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार उपस्थित थे।