Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कक्षा एक से आठ तक का समय प्रातः 07 से 11ः30 तक

कक्षा एक से आठ तक का समय प्रातः 07 से 11ः30 तक

निर्देशों का बीएसए कड़ाई से अनुपालन करायेः डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने गर्मी व लू को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शाहीन को निर्देश दिये है कि वे कक्षा एक से कक्षा आठ तक के स्कूलो का समय प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 11ः30 बजे तक कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्कूलो का समय सुबह सात बजे से साढे ग्यारह बजे तक के निर्देशों के किसी भी प्रकार की हीलहवाली किसी भी स्तर पर क्षम्य नही होगी। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देशों की जानकारी देते हुए सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने बताया कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए विद्यालयों के समय में परिवर्तन जिलाधिकारी द्वारा किया गया है। अतः प्रत्येकदशा में 9 मई से विद्यालय का समय प्रतिदिन सुबह 7 से साढ़े ग्यारह बजे तक रहेगा। स्कूल के अध्यापक व अध्यापिकायें गर्मी, लू से बचाव व राहत संबंधी जानकारी बच्चों को दे। बच्चो को अधिक से अधिक स्वच्छ पानी पीने के लिए कहे। इसके अलावा बच्चे गर्मी में क्या करे क्या न करे की जानकारी दे। बच्चों का पठन पाठन कार्य सुचारू रूप से चले तथा मध्यान्ह भोजन प्रतिदिन बच्चों को दिया जाये।