Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसडीएम कोर्ट में शाम को हुआ धमाका, सुबह पता चला

एसडीएम कोर्ट में शाम को हुआ धमाका, सुबह पता चला

2017.05.08 03 ravijansaamnaहाथरस, नीरज चक्रपाणि। सादाबाद एसडीएम कोर्ट जब सुबह खोली गई तो कर्मचारियों ने ऐसा नजारा देखा, जिसे देखकर वे सन्न रह गए। कोर्ट की दीवार, घड़ी, पंखा आदि बुरी तरह क्षतिग्रस्त पड़े थे और अन्य सामान बिखरा पड़ा था। कोर्ट कर्मचारी ने तत्काल इसकी सूचना एसडीएम अभिषेक सिंह सादाबाद को दी जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एसडीएम सादाबाद ने बताया कि सुबह जब सफाई कर्मचारी सफाई करने आया तो उसने एक कुल्हड़ के कुछ टुकड़े और धागे देखे। जिसे देखकर यह लग रहा था कि किसी ने सुतली बम का विस्फोट किया है। एडीएम ने बताया कि कल शाम को एक धमाके की आवाज जरूर सुनी गई थी लेकिन तब ऐसा लगा जैसे कहीं टायर फटा है। इसलिए मामला संज्ञान में नहीं आ सका। इसके बारे में आज सुबह पता चला जिसके बाद पुलिस को सूचना दे दी गई है।
सुरक्षा पर सवाल
कोर्ट की सुरक्षा के सवाल पर एसडीएम ने भी माना कि कहीं चूक हुई है। उन्होंने कहा कि कल रविवार का दिन था और कोई जनसुनवाई भी नहीं थी, फिर ऐसे में आखिर कौन ये हरकत कर सकता है, इस बात की पूरी जांच कराई जाएगी। हालांकि उपजिलाधिकारी ने बताया कि बम देसी होने से कुछ खास नुकसान नहीं हुआ है। अगर देशी बम्ब की जगह कोई बड़ा बम्ब होता तो इस घटना ने एडीएम कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था की पोल जरूर खोल दी है।