बुद्ध पूर्णिमा पर डीएम, एसपी, सीडीओ, विधायकों आदि ने जनपदवासियों को दी हार्दिक बधाई
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने गौतम बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर जनपदवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए सुख व समृद्धि की कामना की है। पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्त, एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता, एडीएम वित्त एवं राजस्व अमरपाल सिंह, एएसपी मनोज सोनकर, सीएमओ डा. अनीता सिंह, एडी सूचना प्रमोद कुमार ने भी बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर जनपदवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए सुख व समृद्धि की कामना की है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने महामानव व करूणा के सागर गौतम बुद्ध के अनमोल बचनों का अनुकरण करते हुए देश व समाज को विकास व उन्नति के रास्ते पर पहुंचाये व राष्ट्रीय एकता व अखण्डता भाईचारे को मजबूती दे। अनमोल बचन जीवन में हजारों लडाईयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो। फिर जीत हमेशा तुम्हारी होगी, इसे तुमसे कोई नही छीन सकता। शांति करूणा, प्रेम, मित्रता व आनन्द है व मौन में इन सबका उदय होता है दुख पश्चावे और कष्ट को मौन निगल लेता है और आनन्द करूणा व प्रेम को जन्म देता है। मौन जीवन का स्त्रोत है और रोगों का उपचार है। जब लोग क्रोधित होते है त बवह मौन धारण करते है पहले से चिल्लाते है फिर मौन उदय होता है, कोई ज्ञानी होता है तो वहां पर मौन होता है बुद्ध तो मौन की प्रतिमूर्ति है। बुद्ध के करूणामयी मार्ग से सभी आनन्दित रह सकते है और दुख के सागर को पार कर सकते है। उन्होंने कहा कि बुद्ध के अनमोल बचन व उनका मध्यम मार्ग आज के प्रवेश में ज्यादा प्रसांगिक है। मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रेसक्लब के अध्यक्ष जयकुमार मिश्रा व महामंत्री हनुमान गुप्ता ने भी बुद्धपूर्णिका के अवसर पर हार्दिक बधाई दी है। विधायक अकबरपुर प्रतिभा शुक्ला, रसूलाबाद निर्मला संखवार, सिकन्दरा मथुरापाल, भोगनीपुर विनोद कटियार ने भी बुद्धपूर्णिमा के पर्व के अवसर पर जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामनायें दी है।