Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने भोगनीपुर तहसील, पुखरायां पेट्रोल पंप का किया औचक निरीक्षण

डीएम ने भोगनीपुर तहसील, पुखरायां पेट्रोल पंप का किया औचक निरीक्षण

2017.05.09 02 ravijansaamnaपेट्रोल पंप पर घटतौली व उपभोक्ताओं की मूलभूत सुविधायें न रहने पर मशीन कर दी जायेगी सीज
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपद के सभी पंप मालिको को चेताया है कि जांच के दौरान पंप पर किसी भी प्रकार की घटतौली की शिकायत, मशीन में गडबडी या ठीक न पाये जाने तथा उपभोक्ताओं की मूलभूत सुविधाएं, पानी, शौचालय आदि न रहने पर पंप सीज करने के साथ ही अन्य दंडात्मक कार्यवाही भी होगी। जिलाधिकारी आज पुखरायां पटेल नगर के निकट हाईवे पर हिन्दुस्तान पेट्रोलियम पंप का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में विभिन्न जनपदों के पेट्रोल पंपों में मशीनों में पट्रौल की घटतौली, चिप आदि गडबडी को परखने की शिकायतों के चलते निरीक्षण कर रहे थे। निरीक्षण में उन्होंने पंट्रोल पंप में लगे इलेक्ट्रानिक चिप डिवाइस का भी बारीकी से जांच की। एचपी पेट्रोल पंप में लगी 6 मशीनों को खुलवाकर उनमें लगे उपकरणों को बारीकी से जांच करायी। उन्होंने निर्देश दिये कि पंप में किसी भी प्रकार की घटतौली की शिकायत पर मशीन सीज की कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने अपने सामने मशीन का पेट्रोल निकलवा कर नापा गया। दूसरी मशीन ठीक पायी गयी। सभी छह मशीनों की जांच की गयी। स्टाक भी चेक किया गया। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंपो में साफ सफाई की व्यवस्था के साथ ही उपभोक्ताओं के लिए ठंडा पानी सुलभ शौचालय की व्यवस्था सुदृढ रहे उन्होंने शौचालय को भी देखा साथ ही विभिन्न लगे बोर्डो को भी देखा। मदरबोर्ड आदि को भी बारीके से देखा। इस मौके पर डीएसओ सीमा त्रिपाठी भी मौजूद रहीं। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने पेट्रोल पंप के निरीक्षण के बाद पुखरायां स्थित भोगनीपुर तहसील गये जहां पर ठीक से साफ सफाई न पाने, जगह जगह गंदगी का ढेर कई जगह पान की पीक देखने पर खिन्न दिखे और अधिकारियो व तहसील कर्मचारियो कोे जहां कडी फटकार लगायी वही सख्त निर्देश दिये कि इसको दो दिन के भीतर व्यवस्था पूरी तरह से दुरस्त करें। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि कार्यालय को साफ सफाई रखना तथा पान मसाला, धूम्रपान आदि से फ्रीजोन करना प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कार्यालय में पान मसाला, बीडी, सिगरेट आदि पूरी तरह से प्रतिबंध कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने तहसील के मालाखाना, भूमि अभिलेख, नजारत, संग्रह अधिष्ठान, तहसीलदार, एसडीएम की कोर्ट, खतौनी कार्यालय, आपूर्ति कार्यालय आदि को देखा। कार्यालय में कार्य कर रहे सहायकों से कहा कि वे पत्रावलियों को साफ सुथरा व व्यवस्थित रखे जो पत्रावलियां बीडआउट होनी है उसे नियमानुसार बीडआउट की कार्यवाही करा ले। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को कई शिकायत कर्ताओं ने अपना प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि समस्या का निस्तारण हेतु अनुरोध भी किया। इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह, एसडीएम आरपी त्रिपाठी सहित तहसीलदार आदि मौजूद रहे।