हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना चन्दपा क्षेत्र के गांव मीतई में गत 4-5 मई की रात गांव के ही युवक बैनामी की हत्या कर जंगलों में लाश डालने के बाद उक्त हत्याकाण्ड का आज थाना पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है तथा बैनामी की हत्या अवैध सम्बंधों के चलते की गई। उक्त हत्याकाण्ड का आज पुलिस कार्यालय पर खुलासा करते हुए प्रेसवार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि गत 4-5 मई की रात गांव मीतई निवासी करीब 25 वर्षीय युवक बैनामी पुत्र चन्दन सिंह की गांव के पास ही स्थित टावर के पास हत्या कर लाश डाल दी गई थी तथा घटना की रिपोर्ट युवक के पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज करायी थी। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस विवेचना में यह बात प्रकाश में आयी कि मृतक बैनामी के गांव की ही एक लडकी से अवैध सम्बंध थे जबकि लड़की की शादी भी हो चुकी है लेकिन उक्त दोनों आपस में फोन पर बात करते थे तथा धीरे-धीरे यह बात लडकी के पति को पता चल गई और घटना वाले दिन बैनामी व तथाकथित लडकी दोनों फोन पर आपस में बात करके गांव के बाहर स्थित टावर के पास मिलने पहुंचे और इनके पीछे लडकी का पति भी शक के आधार पर पीछे-पीछे वहां पहुंचा जहां पर उसने इन दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था और इसी के चलते बैनामी की हत्या कर दी गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसी के चलते प्रकाश में आये आरोपी पिंकू उर्फ प्रवीण कुमार पुत्र भजनलाल निवासी गांव जनकपुर थाना मांट मथुरा को हत्या के आरोप में आज सुबह हतीसा पुल के पास से पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। उक्त खुलासा करने वाली टीम में एसओ चन्दपा सत्येन्द्र कुमार, एसआई विनोद कुमार, एचसीपी कोमल सिंह, सिपाही अमरनाथ दीक्षित, शशि कुमार राना आदि शामिल थे। प्रेसवार्ता में सीओ सिटी आर.के. गौतम व सीओ सादाबाद मनीषा सिंह भी मौजूद थीं।