हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सादाबाद एसडीएम कोर्ट में गत रविवार को हुए बम धमाके के मामले में धमाका करने वाला कोई और नहीं बल्कि एसडीएम सादाबाद का स्टैनो ही निकला है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उक्त धमाका काण्ड का आज खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक डा. संसार सिंह ने बताया कि गत रविवार की शाम एसडीएम सादाबाद की कोर्ट में बम धमाका होने से अफरा तफरी मच गई थी तथा घटना की रिपोर्ट एसडीएम के पेशकार चुन्नीलाल द्वारा कोतवाली में दर्ज कराया गया था तथा घटना की छानवीन में कोतवाली सादाबाद प्रभारी व उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर एसडीएम सादाबाद के कार्यालय में तैनात स्टैनो आशीष कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रताप निवासी डीएम आवास कालोनी मुरसान को एसडीएम कार्यालय के गेट से गिरफ्तार किया गया है। एएसपी ने बताया कि आरोपी स्टैनो ने विस्फोट करने की घटना का इकबाल किया है और इसकी निशानदेही पर विस्फोटक सामिग्री बरामद की गई है। पुलिस ने निशानदेही पर 6 सूतली बम, 18 फुलझडीनुमा वारूद के, 7 बारूद के कुल्हड बने अनार की तरह बरामद किये हैं। खुलासा करने वाली टीम में एसओ के.पी. सिंह, एसआई कुंवरपाल सिंह व अवधेश कुमार शामिल थे।