Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सांड के हमले से किसान की मौत

सांड के हमले से किसान की मौत

2017.05.10 01 ravijansaamnaकानपुर/घाटमपुर, शीराजी। आज दोपहर खेत में भूसा उठाने गये किसान को आवारा सांड ने पटक पटक कर मार डाला। नाराज ग्रामीणों ने रोड जाम कर मुआवजे व सांड से मुक्ति की माॅग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रायपुर गोपालपुर निवासी स्व्0 छोटेलाल का पुत्र रामआसरे(50) दोपहर बैल गाड़ी द्वारा बम्बी के पास स्थित अपने खेतों से भूसा उठाने गया था। भूसा भरने के दौरान अचानक यमराज के रूप में पहुंचे सांड ने हमला कर रामआसरे को पटक पटक कर बुरी तरह रौंदा साढ के जाने के बाद बेहोष रामआसरे को गम्भीर दषा में ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये। जहाॅं डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने शव को जी0पी0आर0पी0 स्कूल के सामने सड़क पर रखकर रोड जाम कर दिया। करीब एक घण्टा चले रोड जाम से दोनों तरफ वाहनों की लम्बी लम्बी कतारें लग गईं। ग्रामीणों का आरोप था कि कई बार पुलिस कण्ट्रोल रूम को सौ नम्बर पर सूचना दी गई लेकिन मौके पर पुलिस नहीं पहुंची वरना राम आसरे की जान बच जाती। मौके से गुजर रही बाल एवं पुष्टाहार मंत्री निरंजन ज्योति ने पीड़ित परिवार को अपनी निधि से एक लाख रूप्ये की मदद देने की घोषणा की। धरनास्थल पर पहुंचे कोतवाल संजय कुमार त्यागी ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर रोड जाम कर खुलवा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि आवारा पशुओं ने उनका जीवन हराम कर दिया है। सक्रिय दो साढ़ों के कारण महिलायें पुरूष व बच्चे भयभीत रहते हैं।