Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सांडों के आतंक से एक दर्जन गावों के ग्रामीण परेशान

सांडों के आतंक से एक दर्जन गावों के ग्रामीण परेशान

2017.05.10 02 ravijansaamnaकानपुर/घाटमपुर, शीराजी। पिछले कई महीनो से क्षेत्र के गोपालपुर, बंगला, रायपुर, सर्देपुर, कशीतलपुर, अम्बर सिंह का डेरा सहित करीब एक दर्जन गाँवों में आतंक का पर्याय बने दो अन्ना साड़ो ने ग्रामीणों का जीना हराम कर दिया है। स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राएं गुजरने वाले ग्रामीणों, महिलाओं पर साड़ हमला कर देते है। ग्राम रायपुर निवासी कन्धई, अम्बर सिंह डेरा के बहादुर सिंह, बंगलन के सन्तोष सचान रायपुर के गुड्डू पाल, सियाराम, गफ्फार, लल्लू कुशवाहा, शिनि सचान आदि ग्रामीणों ने कहा कि शासन प्रशासन हम लोगों को इन साड़ो से सुरक्षा प्रदान करे या इन्हे ठिकाने लगाने की हमे अनुमति दे। इनके भय से हम लोग कोई कृषि कार्य नहीं कर पाते है, साड़ पूरी बैंलगाड़ी को पलटा देते है। खेतो मे शौच कर रहे ग्रामीण इनको देखते ही पेड़ो पर चढने को मजबूर हो जाते है। अन्ना जानवरो के झुण्ड लोगों की फसले चरे जा रहे है और लोग डर की वजह से बेबस है। जिससे भूखो मरने की स्थितियाँ पैदा हो गई है। कई दिनो पूर्व रायपुर निवासी हीरालाल की साइकिल पर हमलाकर साड़ ने दूध के पीपे लुढका दिये थे। साड़ गाँव के अन्दर भी घुसकर उत्पात मचाते है, स्कूली वाहन, विक्रम, मैजिक पर भी हमलाकर देते है। जिससे क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है।