Friday, May 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » टीम बैंकर्स की चुनाव प्रक्रिया को लेकर बैठक

टीम बैंकर्स की चुनाव प्रक्रिया को लेकर बैठक

कानपुर। रविवार को 11.00 बजे भदौरिया पैलेस में बैंकर्स की चुनाव प्रकिया को लेकर लखनऊ मंडल की बैठक हुई। बैठक आरपी सिंह महामंत्री एवं वीपी सिंह अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में आहूत की गई बैठक में सभी आज रोया था इलाहाबाद बरेली गोरखपुर कानपुर लखनऊ वाराणसी के अधिकारी मौजूद रहे आरपी सिंह जी उपस्थित समस्त अधिकारियों का स्वागत अभिनंदन किया बैठक में चुनाव मैदान में उतरे हुए अन्य टीमों के लिए क्रियाकलापों का विश्लेषण किया गया। लोगों ने उनके नाकामियों किए गए धोखाधड़ी चंदे की राशि का दुरुपयोग अधिकारी हितों की उपेक्षा प्रबंधन तंत्र के साथ खराब रिश्ते के कारण अधिकारियों के छाती केवल अपने लोगों की ट्रांसफर पोस्टिंग अधिकारियों के साथ अपेक्षित दृष्टिकोण व्यवहार ना अपनाना इत्यादि पर विस्तत चर्चा किया। एवं आक्रोश व्यक्त किया और उन्हें न करने का निर्णय किया तथा अधिकारियों से संबंधित तमाम बिंदुओं का पर रक्षा हेतु चल रहे एसबीआईओए के चुनाव में टीम बैंक कर्ज के बैनर तले दमदार प्रदर्शन से पूर्ण बहुमत के साथ विजय हासिल करने का संकल्प लिया |आरपी सिंह ने अधिकारियों में संबंधित तमाम बिंदुओं पर प्रकाश डाला और अंत में वीपी सिंह ने संगठन की मजबूती पर प्रकाश डालते हुए सबको धन्यवाद ज्ञापित किया