Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मछली पालन, तालाब पट्टा आवंटन का लक्ष्य निर्धारित

मछली पालन, तालाब पट्टा आवंटन का लक्ष्य निर्धारित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश सरकार द्वारा 100 दिन के कार्य दिवस में जनपद हेतु माह जून 2017 तक 13.0 हेे. पट्टे का लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा मिट्टी पानी एवं मंद प्लवक के परीक्षण हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 हेतु 108 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मछली पालन तालाब आवंटन के संबंध में जानकारी देते हुए मत्स्य पालक विकास अभिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि मत्स्य पालन पट्टा लेने के इच्छुक व्यक्ति मछली पालन हेतु पट्टा आवंटन चाहते है तो संबंधित तालाब के काटा संख्या एवं क्षेत्रफल के खतौनी के साथ संबंधित तहसील के उपजिलाधिकारी को संबोधित पत्र तहसील में प्राप्त कराये तथा इसकी जानकारी मत्स्य मुख्य कार्यकारी अधिकारी को भी दे। इसी प्रकार मत्स्य कृषक यदि वह अपने तालाब की उत्पादकता बढ़ाने के इच्छुक हो तो मिट्टी पानी एवं मंद पलवकों के नमूने को मत्स्य पालक विकास अभिकरण को दें। ध्यान रहे कि मिट्टी का नमूना स्वच्छ पारदर्शक प्लास्टिक में 250 ग्राम मिट्टी के साथ अपना नाम पता लिखा होना चहिए तथा पानी की मात्रा स्वच्छ एवं पारदर्शी बोतल में 500 मिलीलीटर से कम नही होना चाहिए।