कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला बैडमिन्टन क्लब के तत्वावधान में तीन दिवसीय जिलास्तरीय बैडमिन्टन जूनियर तथा सीनियर बैडमिन्टन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन स्टेडियम के सभागार में शुभारंभ किया गया। बैडमिन्टन खेलकूद प्रतियोगिता में जूनियर व सीनियर कानपुर नगर व कानपुर देहात के मास्टर, बेबी व युवा प्रतिभागी खिलाड़ियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। खेलकूद प्रतियोगिता का एसबीआई माती ब्रान्च मैनेजर सरिता दीक्षित ने प्रतिभागी खिलाड़ियों का हाथ मिलाकर परिचय व सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने प्रतिभागी खिलाड़ी के मध्य बैडमिन्टन कोर्ट में चिडिया/शटलकाॅक उछालकर शुभारंभ किया। एसबीआई शाखा प्रबन्धक सरिता दीक्षित ने बैडमिन्टन खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खिलाड़ी पढ़ाई लिखाई में अब्बल आने के साथ ही खेल में भी पारंगत हो तथा खेल को खेल भावना से खेले तथा अच्छा प्रदर्शन कर जिला व प्रदेश व देश में नाम रोशन करें तथा अपना सर्वांगीण विकास भी करें। सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने कहा कि बैडमिंटन रैकेट से खेला जाने वाला, एक अंतर्राष्ट्रीय खेल है। बैडमिंटन उत्साह और रोमांच का खेल है, क्योंकि एक छोटी सी चिड़िया या शटलकाॅक एक मैच में जीत या हार के बिंदु के लिए महत्त्वपूर्ण मानी जाती है। ब्रिटिश छावनी शहर पूना में यह खेल खासतौर पर लोकप्रिय रहा, इसीलिए इस खेल को पूना अथवा पूनाई के नाम से भी जाना जाता है। बैडमिंटन तीन प्रकार से -एकल बैडमिंटन, युगल बैडमिंटन व मिश्रित युगल बैडमिंटन खेला जाता है । भारत में प्रतिभावान बैडमिंटन खिलाड़ियों में प्रकाश पादुकोण, पुलेला गोपीचंद, अभिन श्याम गुप्ता, निखिल कानितकर, सचिन राठी, अपर्णा पोपट, साइना नेहवाल और नेहा अटवाल आदि प्रमुख हैं। प्रतिभागी प्रतिदिन अभ्यास कर प्रमुख खिलाड़ियों की भांति खेलों में नाम रोशन कर स्वयं का तथा देश का भविष्य बैंडमिंटन के माध्यम से सवारे। इस मौके पर जिला बैडमिन्टर क्लब के अध्यक्ष जेबी सिंह, उपाध्यक्ष डा. अखिलेश मिश्रा, रवि प्रताप, आशीष मिश्र सहित बैंक की सुश्री उजमा आदि सहित बैडमिन्टन के बडी संख्या में खिलाडी भी उपस्थित थे।