रायबरेली। अखिल भारतीय अंतरराष्ट्रीय संस्था के अंतर्गत रोटरी क्लब रायबरेली में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में समाज में विभिन्न क्षेत्रों में अपने कार्यों से नई दिशा दिखाने वाले अवकाश प्राप्त शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री गिरीश चंद्र मिश्र, राज्य उपाध्यक्ष ललित कला अकादमी उपस्थित रहे। अपने उद्बोधन में श्री मिश्र ने कहा कि आज नई पीढ़ी में लगातार संस्कारों में कमी होती जा रही है। ऐसे समय में चुनौती भारतीय संस्कारों को बचाने की है क्योंकि संस्कार ही मनुष्य को चरित्रवान एवं देश के प्रति कर्तव्य निष्ठ बनाते हैं विशिष्ट अतिथि संयोजक रजनीश पांडे ने कहा कि आज के मशीनरी युग में नई पीढ़ी संस्कारों को छोड़कर सिर्फ मशीन बन गई है ऐसे में संस्कार ही है जो कि मनुष्य को केवल मशीन बनने से बचा सकते हैं। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ मां सरस्वती की वंदना तत्पश्चात गुरु वंदना के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। संस्कार भारती जिला इकाई के अध्यक्ष राजेंद्र अवस्थी ने उपस्थित गुरुजनों का चरण वंदन करके उन्हें चंदन टीका लगाकर माला फूल एवं अंग वस्त्र के साथ प्रतीक चिन्ह भेंट कर गुरु दक्षिणा प्रदान की उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि गुरुजनों की दी हुई शिक्षा के द्वारा ही व्यक्ति चरित्रवान बनता है। इसी कड़ी में संस्कार भारती संयोजिका नीलम गुप्ता के द्वारा शिक्षित बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया एवं स्काउट गाइड के बच्चों ने गीत प्रस्तुत किया सम्मान समारोह में स्वामी विज्ञानानंद जी महाराज डॉक्टर महादेव सिंह, लक्ष्मी कांत शुक्ला 96 वर्षीय बुजुर्ग शिक्षक गिरजा शंकर त्रिपाठी, श्रीराम सिंहासन पांडे रिटायर्ड शिक्षक एवं डॉक्टर अल्ताफ वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट डॉ रवि सिंह योग गुरु डॉक्टर बीडी मिश्रा, डॉक्टर यू पी सिंह, चंपा श्रीवास्तव डॉ निधि द्विवेदी के साथ अधिवक्ता समाज से वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश तिवारी, विजय बाजपाई,आदित्य गुप्ता के साथ महिला समाजसेवियों में पूनम तिवारी नीलम गुप्ता प्रियंका अवस्थी को सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में महेंद्र अग्रवाल अनिल सिंह राघवेंद्र द्विवेदी गंगेश चौरसिया डॉ आर के मौर्या समाजसेवियों का भी सम्मान किया गया। सभी व्यक्ति जिनका समाज में सक्रिय योगदान रहा है इन सभी को संस्कार भारती ने सम्मानित किया इस मौके पर हिमांशु बाजपेई, जगदीश चेनानी, प्रफुल्ल पाठक, राजन दीक्षित राज अग्रवाल, धर्मेंद्र द्विवेदी, राम अभिलाष कौशल, गंगेश चौरसिया, दिलीप, निसार अहमद, ज्ञान प्रकाश, श्रवण कुमार शुक्ला, अनिल मिश्र, संदीप जैन, अतुल गुप्ता, देवेंद्र अवस्थी, प्रदीप पांडे आदि उपस्थित रहे।