सासनी, जन सामना संवाददाता। जहां शासन और प्रशासन द्वारा परिवहन विभाग के जरिए लोगों को यातायात के नियम समझाने का कार्य कर रहे हैं वहीं डग्गेमार वाहन इन नियमों की धज्जियां धड़ल्ले से उड़ा रहे है। इन वाहनों में भरी सवारियां भी मौत या किसी अनहोनी से नहीं डरती। पारस कालोनी से नानऊ की ओर जाने वाले डग्गेमार वाहन क्षमता से अधिक सवारियों को भर कर चलते हैं यहां तक कि जब वाहन के भीतर जगह नहीं रहती तो सवारियों को छत पर बैठाकर सफर करते है। वहीं जल्दी घर पहुंचने के लिये सवारियां भी जोखिम भरा सफर करने से नहीं डरती है। नानऊ रोड पर आज शनिवार को एक टैंपो सवारियों को अनियमित तरीके से भरकर जा रहा था। तभी एक वाहन आने के कारण उसे टैंपो की गति धीमी करनी पडी। इतने में ही पुलिस जीप भी वहां पहुंच गई। इस जीप में बैठे अधिकारी ने टेंपो चालक को कोई हिदायत देने की जहमत नहीं उठाई और न ही किसी भी सवारी को यातायात नियम समझाना उचित समझा। टेंपो और पुलिस जीप अपने-अपने गंतव्य को बढ़ गये। पुलिस की लापरवाही और उदासनीता को सड़क पर मौजूद लोग देखते ही रह गये।