सासनी, जन सामना संवाददाता। कस्बा में एक एसआई ने पुलिसिया दबंगई दिखाते हुए पीड़ित महिला को ही पीट दिया और उसके घर में रखी क्राकरी आदि को भी तोड दिया। पीड़िता इस महिला एसआई इतनी भयभीत हैं कि वह डर को लेकर अधिकारियों से भी शिकायत करने नहीं जा रही है। आज पीड़िता रामश्री पत्नी यादराम निवासी संजय कालोनी ने बताया कि वह 30 अप्रैल को जब बिजली जाने के बाद छत पर चली गई तो मोहल्ले के पदमसिंह के साढू का बेटा भिक्को पुत्र ऊदल सिह निवासी आहर बाइपास रोड चकरी रोड जंहगीराबाद जिला बुलंदशहर, रिंकू के जीजा का पुत्र पदम सिंह निवासी संजय कालोनी तथा राहुल पुत्र संजू निवासी मुरसान घर में आए और उसके घर में नाबालिग कु0 सपना को अपने साथ बहला फुसलाकर ले गये। इस दौरान सपना घर में रखे पचास हजार रूपये भी अपने साथ ले गई थी। काफी देर तक जब सपना की घर में कोई आवाज नहीं आई तो नीचे आकर देखा कि सपना घर से गायब थी। इसके लिए उन्होंने कोतवाली में कथित लोगों की शिकायत करते हुए मुकदमा भी दर्ज कराया था। विवेचना कर रही महिला एसआई आज शनिवार को पीडिता के घर आ धमकी और लात घूंसों से उसकी पिटाई करते हुए परिवार के युवकों के बारे में पूछताछ करने लगी। कि तेरे ही परिवार के युवकों ने किशोरी को गायब कर दिया हैं। इस दौरान रामश्री के हाथ की उंगली तथा हाथ में चोट लग गई। इसके अलावा जब एसआई का डंडा चला तो रामश्री को कई जगह चोटें आई। अभी एसआई का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो घर में रखे क्राकरी आदि तोड डाले और घर के युवकों को बुलाकर थाने भिजवाने को कहा। साथ ही यदि घर के युवक थाने नहीं पहुंचे तो उल्टा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे डाली। पीड़िता रामश्री को उसकी पौत्री तो नहीं मिली मगर पुलिस की पिटाई जरूर उसके हिस्से में आ गई। अब रामश्री और उसका परिवार इतना भयभीत हैं कि कथित एसआई के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए वह अधिकारियों के पास जाने से भी डर रहे है।