Tuesday, May 13, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सड़क दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज

सड़क दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज

सासनी, जन सामना संवाददाता। दो दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल हुए हाथरस के गांव एवरनपुर निवासी बहादुर सिंह पुत्र भूदेव के भाई ने कोतवाली में कार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आज शनिवार को कोतवाल मंें प्रेषित रिपोर्ट में घायल 65 वर्षीय बहादुर के भाई वलवीर सिंह ने कहा है कि उसका भाई किसी काम से साइकिल द्वारा गांव से सासनी की ओर जा रहा था। तभी कार संख्या यूपी 81 बी ए 9698 के चालक ने लापरवाही और तेजगति से कार चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का उपचार अलीगढ़ के अस्पताल में चल रहा है।