कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्येक दिव्यांगजन में किसी न किसी प्रकार की विशेष प्रतिभा होती है। जरूरत है कि उसकी इच्छाशक्ति को जागृत कर दिव्यांगजन में आत्मविश्वास पैदाकर उसका सर्वागीण विकास कर समाज व देश की सेवा में लगाया जाये। विगत वर्ष सिविल सेवा परीक्षा में टाप करने वाली विकलांग लड़की ईरा सिंघल रही है। इसी प्रकार कई उदाहरण है। दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो हर कार्य को आसानी से कर सफलता पायी जा सकती है। प्रदेश सरकार ने दिव्यांगजनो के लिए अनेक कल्याणकारी कार्यक्रमो को चला रखा है। हम सबको चाहिए कि सरकारी योजनाओ का लाभ उन तक पहुॅचाया जाये। ये उदगार जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट के सामने खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम में दिव्यांगों को ट्राइ साइकिल वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर जिलाधिकारी को जमुवां गांव में मिले दिव्यांग मोहित सहित कईजनों को ट्राइ साइकिल माला पहनाकर सम्मान के साथ दी गयी। इस मौके पर अभिग्रहित अधिकारी राजकुमार गुप्ता, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एचएम त्रिपाठी, एसएस निरंजन, रूचि बाजपेयी, विनीता यादव सहित एडीएम वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह, एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार सहित कई अधिकारी व दिव्यांगजन उपस्थित थे।