कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास भवन के सभाकक्ष में मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्त ने सहकारिता से जुड़े अधिकारियों की बैठक करते हुए कहा कि सहयोग सहकारिता से जुड़ा है सहयोग से ही सहकारिता की भावना बलवती होती है। परस्पर सहयोग से ही देश प्रदेश, समाज व विश्व की गतिविधियां संचालित है। सहयोग के माध्यम से सहकारिता की भावना को बढाये तथा सहकारिता को भली भांति जाने। सहकारिता के माध्यम से आमजन को जोड़कर उन्हें सरकार के लोक कल्याण संकल्प पत्र व सरकार की लाभपरक योजनाओ का लाभ दिलाकर लाभान्वित करें तथा सहकारिता की मूल भावना व उसके उद्देश्य को बढ़ाये। मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्त ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से सहकारिता भावना का अधिक विकास कर गांव, ग्रामीण व आमजन को आसानी से जोड सकते है। जनपद में 99 सहकारिता समितिया है जिसमें 21 सक्रिय तथा 23 निष्क्रिय व 5 परिमापन में है बतायी गयी है जो समितियां निष्क्रिय है उन्हें सक्रिय किया जाये तथा सहकारिता के सदस्यो को बढाया जाये। कृषि सेक्टर से जुडे तमाम विभाग है जिसमें सहकारिता भी एक महत्वपूर्ण विभाग है। इफ्को, बीज, मत्स्य उद्यान, नलकूप, स्वच्छता आदि से सहकारिता से सामजस्य बनाकर हम लोगांे को अधिक लाभ दिला सकते है। विभाग से जुडे अधिकारी सहकारिता समितियो को कठिनाइयो, निजी समस्याओ को दूर करते हुए सहकारिता समितियों के विकास को मन मष्तिक में रखकर कार्यो में रूचि लेकर समितियों को जीवान्त व सक्रिय करना होगा। इसके माध्यम से संवेदनशील करके पीड़ित वर्ग को राहत दिला सकते है। इस मौके पर सहायक आयुक्त एवं निबन्धक रमेश कुमार गुप्ता, सचिव/मुख्य कार्यालय अधिकारी जिलाकारी बैंक लि0, जिला प्रबन्धक पीसी एफएके पाण्डेय, अरविन्द कुमार सिंह, अपर अपर सहकारी अधिकारी, एफको एरिया मैनेजर हर्षवर्धन सहित सहायक विकास अधिकारी शाखा प्रबन्धक जिलासहकारी, अपर जिला सहाकारी अधिकारी आदि उपस्थित रहे।