जिलाधिकारी ने उदघाटन कर उन्नति कृषि की दी जानकारी
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर स्थानीय विकासखण्ड कार्यालय सभागार में किसान दिवस का अयोजन किया गया। जिसमे पहुंचे जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उदघाटन के बाद मौके पर लगे कृषि मेले का निरीक्षण कर स्टालों पर लगे बीज आदि की गुणवत्ता परखी एवं गोष्ठी में किसानों का कृषि लाभ सम्बन्धी जानकारी दी। मत्स्य विभाग से आई सहायक निदेशक आशा वर्मा ने मछली पालन के तरीके व इनसे होने वाले फायदे बताए। जैसे मछली जिस पानी मे रहती है उस पानी को पीने से टी0बी0 के मरीज को फायदा होता है। कृषि निदेशक सी0बी0 अवस्थी ने बताया कि खेतों में अचानक आग लगने, ओलावृष्टि एवं दैवीय आपदा से होने वाले नुकसान से बचने के लिये के0सी0सी0 फार्म के तहत बैंकों से बीमा लाभ उठाए, उन्होने किसानों को फसल बीमा की जानकारियाँ दी। उपजिलाधिकारी सुखबीर सिंह यादव ने किसानों को बताया कि उन्नति किस्म के बीजो एवं आधुनिक तरीके से खेती कर ज्यादा पैदावार करके धन कमाया जा सकता है। इस मौके पर सी0डी0ओ0 अरूण कुुमार, एस0डी0एम0 सुखबीर सिंह यादव, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई विभाग, आर0एन0 यादव, सी0बी0 अवस्थी, प्रमोदवीर आर्य, एस0के0 भारद्वाज, विनोद यादव, मनीष कुमार सिंह, गंगाराम यादव, बी0डी0ओ0,, सहित जिला व तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। कृषि मेले में किसानों को उन्नत बीज व फसलो की जानकारियाँ देते हुये, ज्ञान वर्धक कृषक पत्रिकाएं वितरित की गयी।