कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय विकासखण्ड कार्यालय सभागार में माह का दूसरा तहसील दिवस अपर जिलाधिकारी समीर वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हो गया। तहसील दिवस में कुल सत्तर शिकायती प्रार्थना पत्र आये जिनमे उन्नीस शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। कस्बे के मुहल्ला कटरा निवासी हाजी सगीर खाँ व लईक खाँ ने शिकायत की कि ठेकेदार ने विरोधियो से साँठ-गाँठ कर नहर पटरी के किनारे-किनारे बिछ रही तेतिस हजार वोल्ट की विद्युत लाइन के खम्भे उनके खेत के बीचांे बीच गाड़ दिये है। जिससे खेत का रक्बा भी बर्बाद हुआ और फसलों में आग लगने का हमेशा खतरा बना रहेगा। कब्रिस्तान और मजार के ऊपर से विद्युत लाइन निकालने के कारण कस्बे के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। ग्राम परास निवासी शशिकान्त ने शिकायत की कि गाँव में स्थित तालाबो को पूर कर दबंगो ने मकान बनवा लिये है। जिससे पालतू जानवरो के सामने पीने के पानी का संकट पैदा हो गया है। इस मौके पर एस0डी0एम0 सुखबीर सिंह यादव, तहसीलदार संजीव कुमार शाक्य, बी0डी0ओ0 गंगाराम यादव अधिशाषी अधिकारी विमलापति कटियार, एस0डी0ओ0, विद्युत जे0एन0 कौशल ने भी ग्रामीणों व नागरिकों की शिकायते सुनी।