Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छात्रों का आधार बैंक खातों से लिंक कराना करें सुनिश्चित

छात्रों का आधार बैंक खातों से लिंक कराना करें सुनिश्चित

कानपुर देहात। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति, शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्र, छात्राओं केआधार लिंक बैक खातों में आधारबेस पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन छात्रवृत्ति, शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि के भुगतान की कार्यवाही की जा रही है। पीएफएमएस पोर्टल से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार छात्रों के विभिन्न कारणों से ट्रांजेक्शन फेल हुए थे, जोकि निम्नवत् थे जैसे खाता संख्या ब्लॉक, आधार संख्या खाता संख्या से मिलान नही किया गया, खाता संख्या बन्द, दस्तावेज लंबित आदि है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में छात्र/छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किये जाने की कार्यवाही प्रचलित है। उन्होंने जनपद के समस्त छात्र/छात्राओं एवं शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में उपरोक्त कारणों से छात्र/छात्राओं के ट्रांजेक्शन फेल को दृष्टिगत रखते हुए बैक खातों में आ रही उपरोक्त समस्याओं का समयान्तर्गत निराकरण कराते हुए व छात्रों का आधार बैंक खातों से लिंक कराना तत्काल सुनिश्चित करें।