Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनपद में पुलिस विभाग में चौकी व थानों की पोस्टिंग को लेकर चर्चा जोरों पर

जनपद में पुलिस विभाग में चौकी व थानों की पोस्टिंग को लेकर चर्चा जोरों पर

कानपुर देहात। पिछले कुछ समय से जनपद का पुलिस विभाग पोस्टिंग को लेकर कुछ अलग ही ढर्रे पर चल रहा है, जिसमें कुछ चौकी प्रभारियों को अगर किसी कारणवश हटाया गया है तो उनके स्थान पर किसी भी नए चौकी प्रभारी को तैनात नहीं किया गया है। साथ ही जनपद का एक थाना तो बिना स्थाई प्रभारी निरीक्षक अथवा थानाध्यक्ष के महीनों से चल रहा है जिससे जहां फरियादियों को तो समस्याओं के निस्तारण में परेशानी का सामना करना ही पड़ रहा है वहीं अपराधियों के हौसले बुलंद होना लाजमी है। आपको बता दें कि जनपद कानपुर देहात में कई पुलिस चौकीयां बिना पोस्टिंग के खाली पड़ी हुई हैं जहां से किसी न किसी कारणवस चौकी इंचार्ज को हटा दिया गया है लेकिन नई तैनाती अभी तक नहीं की गई है। अस्थाई तौर पर तैनात अंडर ट्रेनिग दरोगा चौकीयों की कमान सँभालकर वाह वाही लूट रहे है वही सीनियर उपनिरीक्षक गण पोस्टिंग के इतंजार में लाइन में पड़े हुए है। तथा गैर जनपदों से जनपद कानपुर देहात स्थानांतरण पर आए तमाम उपनिरीक्षक गण अपनी तैनाती के लिए इंतजार कर रहे हैं। बताते चलें कि जनपद कानपुर देहात की अति महत्वपूर्ण चौकी पुखरायां थाना भोगनीपुर के एक प्रकरण में लाइन हाजिर किए गए चौकी इंचार्ज की जगह आज तक किसी भी नए चौकी इंचार्ज की पोस्टिंग नहीं की गई है। और उसी प्रकार चौकी असालतगंज थाना रसूलाबाद पर किसी को स्थाई तैनाती नहीं दी गई है। इसके अलावा जनपद का महत्वपूर्ण थाना मंगलपुर भी बिना स्थाई प्रभारी निरीक्षक अथवा थानाध्यक्ष के चल रहा है इनके अलावा भी अन्य तमाम चौकियों जिनमें औनहा, रूरवहार आदि पर भी आज तक स्थाई तैनाती नही दी गयी है जिनको थाने के अन्य दारोगाओं से दिखवाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक देवीपुर व रसधान चौकी इंचार्ज एक महीने के लंबे अवकाश पर हैं जिससे हीनियस क्राइम के मुकदमें प्रभावित होना स्वाभाविक है। लेकिन फिर भी लाइन में पड़े दर्जनों सीनियर दरोगाओ को पोस्टिंग नही दी जा रही है। काफी समय से लाइन में क्लोज पुलिसकर्मी भी अपनी थाना चौकियों में तैनाती की राह टोह रहे हैं वही सीनियर पुलिस कर्मियों में इस बात को लेकर कहीं न कहीं ठेस पहुँच रही है। सूत्रों के मुताबिक ये भी बात सामने आ रही है कि पीएसी की ट्रेनिंग पूरी किये बगैर ही तमाम दरोगा चौकीयों की कमान संभाले हुए है। इस तरह के मामले आने से पुलिस महकमे में कानाफूसी लगातार जारी है। तथा जनता में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।